डुमरी व मधुबन क्षेत्र में नक्सलियों ने फहराया काला झंडा
जागरण संवाददाता गिरिडीह प्रतिरोध दिवस मना रहे नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने गणतंत्र ि

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : प्रतिरोध दिवस मना रहे नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने गणतंत्र दिवस पर काला झंडा फहराकर विरोध जताया। बुधवार को डुमरी थाना क्षेत्र के दक्षिणाखंड क्षेत्र के आमरा पंचायत सचिवालय में तथा मधुबन थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर काला झंडा फहराया।
दक्षिणाखंड में पंचायत सचिवालय के बाहर काला झंडा फहराने की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो वे वहां पहुंचे। वहां काला झंडा फहर रहा था। उसके समीप ही माओवादियों ने एक नक्सली पर्चा व तीन पोस्टर भी फेंका था। ग्रामीणों ने यह जानकारी डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और डुमरी थाना पुलिस को दी। इसके बाद अधिकारी आमरा पंचायत पहुंचे और काला झंडा उतारा। नक्सली पर्चा में संगठन के शीर्ष नेता प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला की गिरफ्तारी और जेल में कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने का विरोध किया गया था। जिस आमरा पंचायत सचिवालय में नक्सलियों ने काला झंडा फहराया है, वह इलाका डुमरी के दक्षिणाखंड क्षेत्र में आता है। यह पहला मौका है जब नक्सलियों ने गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर ऐसी हरकत की है।
इधर, मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयनगर व उत्क्रमित मध्य विद्यालय दलान चलकरी में नक्सलियों ने काला झंडा फहराया और पर्चे छोड़े। पुलिस की उपस्थिति में जयनगर में काला झंडा को हटाकर तिरंगा झंडा विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों ने फहराया। माओवादियों की ओर से जारी प्रतिरोध दिवस का बुधवार को अंतिम दिन था। इसके बाद 27 जनवरी को झारखंड-बिहार बंद की घोषणा भी की गई है। प्रतिरोध दिवस 21 जनवरी से शुरू है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।