स्ट्रीट वेंडरों को ऋण देने में तेजी लाएं बैंक
नगर निगम कार्यालय में बुधवार को बैंक प्रबंधकों व पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को ऋण उपलब्ध कराने में बैंकों के कार्यों की समीक्षा की गई।
गिरिडीह : नगर निगम कार्यालय में बुधवार को बैंक प्रबंधकों व पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को ऋण उपलब्ध कराने में बैंकों के कार्यो की समीक्षा की गई। बताया गया कि अब तक 61 पथ विक्रेताओं को ऋण की स्वीकृति हो गई है, लेकिन भुगतान मात्र एक को ही हो पाया है। इस शिथिलता पर प्रभारी नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने नाराजगी जताई। साथ ही बैंकों को इसमें तेजी लाने की बात कही। कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि गया जिन पथ विक्रेताओं का सर्वे हो चुका है और उनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा है तो वे निगम कार्यालय में आकर ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन पथ विक्रेताओं के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है, वे प्रज्ञा केंद्रों में जाकर इसे जुड़वा लें, ताकि ऋण के लिए वे भी आवेदन कर सकें। बैठक में एलडीएम राकेश सिंह, सिटी मिशन मैनेजर राजन कुमार के अलावा विभिन्न बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।