Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यवसायी को लूटने वाले दो गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jun 2021 08:51 PM (IST)

    संस देवरी (गिरिडीह) किराना दुकान के थोक विक्रेता आकाश कुमार गुप्ता से पिस्टल का भय ...और पढ़ें

    Hero Image
    व्यवसायी को लूटने वाले दो गिरफ्तार

    संस, देवरी (गिरिडीह): किराना दुकान के थोक विक्रेता आकाश कुमार गुप्ता से पिस्टल का भय दिखा लगभग तीन लाख रुपये की छिनतई के मामले का पर्दाफाश देवरी पुलिस ने रविवार को कर लिया। यह जानकारी गावां के इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी व थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त घटना में वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार गावां के इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अनुसंधान किया गया। इसमें उक्त मामले का पर्दाफाश करते हुए व्यवसायी से लूटे गए तथा घटना में उपयोग किए गए एक मोबाइल सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी जमुआ थाना क्षेत्र के बसमता लताकी निवासी विकास कुमार हाजरा व सोल्जर हाजरा बताए गए। उक्त लोगों ने लूट कांड की घटना को अंजाम देने का जुर्म कबूल भी कर लिया है। उक्त दोनों आरोपितों के पास से दो मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनमें एक लूट का है। दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही थी। वहीं शेष आरोपितों की गिरफ्तारी को छापामारी जारी है। कहा कि बहुत ही जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। टीम में इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, एसआइ प्रशांत कुमार, अजय सोय, तिसरी थाना प्रभारी आदि शामिल थे। उक्त घटना बीते एक जून दिन की है। इस घटना में अपराधियों ने छिनतई के शिकार व्यवसाई के साथ मारपीट भी की थी जिसमें उसका माथा फट गया है। बताया जाता है कि बीते मंगलवार को व्यवसायी सह जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज निवासी रंजीत गुप्ता का पुत्र आकाश गुप्ता चतरो बाजार से पूर्व में दिए गए सामान का पैसा वसूलकर वापस अपने घर मिर्जागंज जा रहा था। चतरो-महतोटांड़ मुख्य मार्ग पर फुरचुवा नदी के पहले सुनसान जगह पर दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर गाड़ी रोकने का प्रयास किया। नहीं रोकने पर चलती गाड़ी में धक्का देकर उसे गिरा दिया। इसके बाद अपराधियो ने व्यवसायी पर पिस्टल तानकर पैसा निकालने को कहा। नहीं निकालने पर पिस्टल के बट से व्यवसायी के माथे पर वार कर दिया। इससे व्यवसायी घायल होकर गिर गया। उसके बाद अपराधी व्यवसायी के पास से काले बैग में रखे लगभग तीन लाख रुपये, एक मोबाइल व 50 हजार का एक चेक लेकर भाग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें