Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंप में सहायक उपकरण और श्रवण यंत्र देने को मापी ली गई

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 06:54 PM (IST)

    ---दो सौ दिव्यांगों को मिलेगा लाभ 11 मार्च को मिलेंगे उपकरण संवाद सहयोगी गिरिडीह जैन

    Hero Image
    कैंप में सहायक उपकरण और श्रवण यंत्र देने को मापी ली गई

    ---दो सौ दिव्यांगों को मिलेगा लाभ, 11 मार्च को मिलेंगे उपकरण संवाद सहयोगी, गिरिडीह : जैन धर्मशाला बड़ा चौक में संस्था तरुण मित्र परिषद दिल्ली की ओर से मुफ्त दिव्यांग कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि तरुण मित्र परिषद ने गिरिडीह जिले के दिव्यांगों को सहायक उपकरण व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराने का उत्तम कार्य किया है। चयनित पात्रों को जिला प्रशासन की ओर से भी कुछ सहायक उपकरण दिए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंप के प्रमुख सहयोगी प्रमोद जैन कागजी ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योगपति अशोक जैन पांड्या ने कहा कि जैन समाज भगवान महावीर के सिद्धांतों के अनुरूप सभी जरूरतमंद मानवों की सहायता को सदैव तत्पर रहता है। जैन समाज के पदाधिकारियों ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कैंप के प्रमुख सहयोगी व महासचिव अशोक जैन को माल्यार्पण कर व पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि अनिता जैन की स्मृति में प्रमोद जैन कागजी परिवार दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कैंप में दो सौ से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ-पैर), पलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, आर्थोशूज (जूते), बैसाखियां व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र आदि प्रदान करने को चयन कर नाप लिया गया। यह सभी सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 11 मार्च को यहीं प्रदान किए जाएंगे।

    जैन ने कैंप के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिला प्रशासन, जैन समाज व विशेष तौर पर समाज के मंत्री नोकेश जैन सेठी आदि का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन करते हुए नोकेश जैन ने बताया कि कैंप को सफल बनाने में परिषद के सहयोगी रविद्र जैन, पीआर यादव, नरेंद्र यादव, महिला समाज की मंत्राणी शशि शाह व युवा संगठन के अध्यक्ष राकेश जैन व पदाधिकारियों, जिला प्रशासन ने भरपूर सहयोग दिया। अंत में परिषद के महासचिव व जैन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश जैन शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

    comedy show banner
    comedy show banner