Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्य-अहिंसा धर्म हमारा....

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2011 04:54 PM (IST)

    गिरिडीह, निज प्रतिनिधि : सत्य, अहिंसा धर्म हमारा, नवकार हमारी शान है। महावीर जैसा नायक पाया, जैन हमारी पहचान है। इसी उद्घोष के साथ शनिवार को भगवान महावीर की भक्ति में पूरा गिरिडीह शहर जैन समुदाय के साथ डूबा रहा। मौका था भगवान महावीर की 2609 वीं जयंती पर निकले भव्य शोभा जुलूस का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिगंबर जैन समाज ने इसे जैन मंदिर से भगवान की पालकी के साथ प्रात: काल निकाला। यह जुलूस गांधी चौक, टुंडी रोड, पदम चौक, मकतपुर चौक तथा टावर चौक होते हुए पुन: जैन मंदिर पहुंचा। वहां इसका कलशाभिषेक किया गया, जिसमें विकास चौधरी, मुकेश शेट्टी, विनय पाटनी तथा हषब‌र्द्धन शेट्टंी शामिल थे। कलशाभिषेक के बाद विश्व शांति पाठ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। संध्याकालीन सत्र में महिला समाज की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियां शामिल थे। कार्यक्रम का नेतृत्व हेमलता शेट्टी, मंजू शाह, राजश्री बड़जात्या आदि ने किया। कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भूमिका सुधीर गंगवाल, अजय शेट्टी, अजय पांडया, बुजुर्ग सदस्य माणिकचंद शेट्टी, वंशीधर ने निभायी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर