Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3.35 लाख बच्चों को मिली दो बूंद जिदगी की

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Feb 2022 12:31 AM (IST)

    जागरण संवाददाता गिरिडीह पोलियो उन्मूलन के लिए रविवार से पल्स पोलियो अभियान की तीन दिवसीय क

    Hero Image
    3.35 लाख बच्चों को मिली दो बूंद जिदगी की

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह : पोलियो उन्मूलन के लिए रविवार से पल्स पोलियो अभियान की तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पूरे जिले में लक्ष्य के 68 प्रतिशत बच्चों को बूथों पर खुराक दी गई। शून्य से पांच वर्ष तक के 4,92,662 नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन 2779 बूथों पर 3,35,010 बच्चों को दवा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान को अमलीजामा पहनाने को लेकर 5,069 स्वास्थ्य कर्मियों व आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को लगाया है। इससे पूर्व इस अभियान की चैताडीह स्थित मातृत्व व शिशु इकाई में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उद्घाटन करते हुए बच्चों को जिदगी की दो बूंद पिलाकर इसकी शुरुआत की।

    डीसी ने कहा कि इस अभियान के तहत शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा की खुराक दी जा रही है। यह ड्राप नौनिहालों को पोलियो से दूर रखने में रामबाण साबित होगा। अभियान के पहले दिन बूथों पर और शेष दो दिनों में स्वास्थ्यकर्मियों व आंगनबाड़ी कर्मी घर-घर जाकर खुराक देंगे। मौके पर उपविकास आयुक्त शशिभूषण बेहरा, सिविल सर्जन डा. एसपी मिश्रा, उपाधीक्षक डा. उपेंद्र दास, डा. मेघा शर्मा, डा. रवि महर्षि, डा. राजीव कुमार, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, प्रबंधक प्रवीण मुर्मू के अलावा चिकित्सा पदाधिकारी थे।

    बिरनी : अभियान का शुभारंभ उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुलदीप तिर्की व चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंकुर कुमार ने दो बूंद पोलियो की ड्राप पिलाकर की। प्रखंड क्षेत्र में 12 क्लस्टर व 149 बूथ बनाए गए हैं। इसकी मानिटरिग के लिए 26 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। बूथों पर सेविका, सहायिका व एएनएम तैनात किया गया है। प्रखंड में 34 हजार बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सफल बनाने में साकिब जमाल, बीपीएम जयशंकर प्रसाद, दामोदर वर्मा, ओमप्रकाश कुमार, सेविका संगीता देवी, सहायिका बबिता देवी आदि शामिल थीं।

    comedy show banner
    comedy show banner