हाथियों ने घरों को तोड़ा, फसलों को रौंदा
संवाद सहयोगी डुमरी/ बगोदर हाथियों के झुंड ने सोमवार रात डुमरी और बगोदर प्रखंड के

संवाद सहयोगी, डुमरी/ बगोदर : हाथियों के झुंड ने सोमवार रात डुमरी और बगोदर प्रखंड के कई गांव-टोलों में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने घरों व चारदीवारी को क्षतिग्रस्त करते हुए खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर दिया। काफी अनाज भी चट कर गए। इसके पूर्व दो दिनों तक सरिया क्षेत्र में एक हाथी ने उत्पात किया था पर डुमरी में पांच हाथी का झुंड देखा गया।
डुमरी प्रखंड अंतर्गत बेरहासूईयाडीह पंचायत के चार टोला गादी, चालमो, चौकीदार टोला और विशुनपुर के बैलाड्हा व बालेडीह में उत्पात मचाते हुए खेतों में लगी फसलों को नष्ट और मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। झुंड से बिछड़े पांच हाथी पंचायत में देर रात घुसे और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस क्रम में घर व चारदीवारी को क्षतिग्रस्त करते हुए फसलों और घरों में रखे चावल को नष्ट व चट कर गए। देर रात वन विभाग के लोगों को सूचना दी गई, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद अपने स्तर से ग्रामीणों ने मशाल जलाकर पटाखा जलाकर हाथियों को खदेड़ा। फिलहाल क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। मंगलवार को वनरक्षी अनू सोरेन ने पीड़ि़त जनों से मिलकर हुए नुकसान की जानकारी ली।
बताया जाता है कि हाथियों ने गादी चालमो के कोकिल सिंह के मकान को क्षतिग्रस्त कर मनिहारी दुकान में रखे करीब तीन हजार रुपये के सामान को नष्ट कर दिया। चुरामन सिंह के कच्चे मकान को क्षति पहुंचाई। चालमो चौकीदार टोला निवासी अमृत सिंह के चार कुंतल धान को चट कर गया। चालमो निवासी बसंती देवी का अनाज चट कर गया, जबकि बैलागड्हा निवासी मो. नौशाद की फसल बर्बाद कर दी। बालेडीह निवासी राजेंद्र यादव की चहारदीवारी तोड़कर फसल को नष्ट कर दिया। इसके अलावा चंद्रू राय का घर क्षतिग्रस्त कर सात क्विटल चावल चट कर गया। आलू बारी में लगी फसल को रौंद दिया। रामनंदन राय की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त व आलू की फसल को बर्बाद किया। सुरेश यादव की केला व सब्जी फसल को बर्बाद किया। डुमरी प्रमुख यशोदा देवी ने विभाग के अधिकारी से हाथियों से हुए नुकसान का मुआवजा पीड़ितों को जल्द से जल्द देने की मांग की है। उन्होंने रेंजर से फोन पर बात कर हाथियों को भगाने की दिशा में पहल करने को कहा है। रेंजर राजीव रंजन ने बताया कि नुकसान का आकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाएगा। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष गुलाम साबिर, पप्पू महतो, अमिन अंसारी आदि उपस्थित थे।
बगोदर : प्रखंड अंतर्गत चौधरीबांध पंचायत के उल्लीबार गांव में हाथियों ने उत्पात मचाया। इससे ग्रामीणों को 50 हजार रुपये से भी अधिक की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है। प्रेमचंद साहू की पहल पर रात में ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को खदेड़ा। बताया जाता है कि झुंड में तीन हाथी थे। हाथियों ने जिबाधन मंडल की चहारदीवारी को ध्वस्त कर खेतों में लगी हरी सब्जियों को चट करने के साथ रौंद डाला। पेमा मंडल के खेतों में लगी हरी सब्जियों को चट करते हुए पपीता आदि के पौधों को नष्ट कर दिया। इसी तरह मुस्लिम टोला के हाकिम मियां की गुमटी को हाथियों ने पलट दिया। इससे गुमटी में रखे हजारों रुपये का सामान बर्बाद हो गया। गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ितों ने मुआवजा की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।