Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हुई थी भगवान महावीर को ज्ञान की प्राप्ति

    By Edited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2016 01:02 AM (IST)

    बनियाडीह (गिरिडीह) : भगवान महावीर ने बराकर नदी तट स्थित ऋजुबालिका तीर्थ स्थान पर केवल ज्ञान प्राप्त

    बनियाडीह (गिरिडीह) : भगवान महावीर ने बराकर नदी तट स्थित ऋजुबालिका तीर्थ स्थान पर केवल ज्ञान प्राप्त किया था। यह भगवान महावीर की भूमि है। यहां के लोगों को मांस-मदिरा से दूर रहना चाहिए। शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंदरकुप्पी में सामग्री वितरण समारोह के दौरान नंदप्रभा परिवार मुंबई-कोलकाता के परेश भाई सेठ ने यह बात कही। कहा कि यह विद्यालय भगवान महावीर के केवल ज्ञान प्राप्त भूमि में स्थित है। विद्यालय के बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। अपने माता-पिता एवं बुजुर्गों की सेवा करें। किसी प्राणी की हत्या न करें, शराब से दूर रहें और इस स्कूल को आगे बढ़ाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्था के रमेश भाई सेठ ने कहा कि विद्यालय के विकास में अधिकतम सहयोग देने के लिए तैयार हैं। इसके पूर्व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।

    विद्यालय के विकास के लिए 40 बेंच-टेबल सेट, दस दरी एवं 16 पंखे आदि दिया गया। बच्चों के बीच मिठाई बांटी गयी। मौके पर परेश भाई सेठ, रमेश भाई सेठ, भरत भाई सेठ, मधुबाला सेठ, योगेश भाई, पूजा सेठ, रितेश सेठ, कृपाल एवं नंद जी, रूपेश भाई, मदन डागा, प्रधानाध्यापक गुलाबचंद साव, मनोहर साहू, जितेंद्र पांडेय, पंसस सुरेश प्रसाद यादव आदि मौजूद थे।