टेलर-कार में भिड़ंत, दो घायल
संस, निमियाघाट (गिरिडीह) : थाना क्षेत्र के शंकरडीह के हनुमान मंदिर के निकट एनएच 2 पर रविवार को छड़ लद ...और पढ़ें

संस, निमियाघाट (गिरिडीह) : थाना क्षेत्र के शंकरडीह के हनुमान मंदिर के निकट एनएच 2 पर रविवार को छड़ लदा टेलर व अल्टो कार की टक्कर हो गई। इसमें कार पर सवार दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद चालक ने टेलर को भगाने का प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोगों ने उक्त वाहन को भागने में विफल कर दिया। निमियाघाट थाना को घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और टेलर को अपने कब्जे में लेकर घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि उक्त कार धनबाद से डुमरी की ओर आ रही थी। दुर्गापुर से छड़ लाद कर बनारस जा रही टेलर के किसी कारण एकाएक ब्रेक मार देने से पीछे- पीछे आ रही कार ने टेलर को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार में सवार डुमरी निवासी अशोक कुमार एवं अर¨वद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। निमियाघाट पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।