प्रवासी पक्षियों से गुलजार हुआ खंडोली डैम
बेंगाबाद (गिरिडीह) : सर्दी शुरू होते ही खंडोली जलाशय में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है। ...और पढ़ें

बेंगाबाद (गिरिडीह) : सर्दी शुरू होते ही खंडोली जलाशय में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है। मेहमान पक्षी यहां आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। खंडोली डैम में इन दिनों मेहमान पक्षियों का आवक शुरू हो गया है। खंडोली के जलाशय मे कई प्रजाति के पक्षी आते हैं। इसमें बार ऐडेड बूज, बर्मी डक, कुट डक, टेक्टल डक शामिल है। ये पक्षी ठंडे देशों से आते हैं।
रेंजर एसके रवि ने बताया कि वर्तमान में बार ऐडेड, बुज डक, बर्मी डक और कुट डक खंडोली जलाशय में आ चुका है। ठंड का मौसम शुरू होते ही खंडोली पर्यटक स्थल मे सैलानियों का आना शुरू हो जाता है। ये मेहमान पक्षी पर्यटकों को खूब लुभाता है। खंडोली जलाशय मे बोटिंग करने वाले पर्यटक पक्षियों के नजदीक जाकर उसकी तस्वीर भी उतारते हैं। मेहमान पक्षियों को नजदीक से देखने के लिए इस मौसम में बो¨टग का व्यवसाय ज्यादा होता है। खंडोली एक ऐसा पर्यटक स्थल है, जहां एक साथ जलाशय, पार्क और पहाड़-पत्थरों का दीदार होता है। जिस कारण यह स्थल सैलानियों की पहली पंसद है। विदेशी पक्षी शिकारियों के निशाने पर भी रहते हैं। मेहमान पक्षियों के आने का सिलसिला ज्यों ही शुरू होता है शिकारी भी खंडोली के आसपास मंडराने लगते हैं। हालांकि रेंजर एसके रवि का दावा है कि शिकारियों पर विभाग की कड़ी नजर है। मेहमान पक्षियों का शिकार नहीं हो, इसके लिए खंडोली समेत आसपास के गांव में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
-शिकारी को तीन साल की कैद व जुर्माना का प्रावधान
वन विभाग के कानून के अनुसार साइबेरियन पक्षियों की शिकार करने पर शिकारी पर वन विभाग मुकदमा करता है और उसे तीन साल की कैद समेत 25 हजार जुर्माना का भी प्रावधान है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।