Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्याओं से जकड़ा डुमरी अनुमंडल

    By Edited By:
    Updated: Sun, 10 May 2015 01:54 PM (IST)

    निमियाघाट (गिरिडीह) : नवसृजित डुमरी अनुमंडल को एक साथ कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अनुमंडल क

    निमियाघाट (गिरिडीह) : नवसृजित डुमरी अनुमंडल को एक साथ कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अनुमंडल कार्यालय से जाति, आय आवासीय या अन्य प्रमाण पत्र बनवाने की बात हो या फिर अनुमंडल कार्यालय के आंतरिक कार्यो को सुचारू रूप से निपटाने की, इस अनुमंडल के अधीन आनेवाले प्रखंडों से संबंधित मामलों का निष्पादन भी समय पर नहीं हो पा रहा है। इसका मुख्य कारण यहां न्यायिक दंडाधिकारी एवं पदाधिकारी का पद खाली होना बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेयजल की किल्लत : गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में विभिन्न जलस्त्रोतों का जलस्तर नीचे चले जाने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में पानी की व्यवस्था नहीं होने से आनेवाले लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है।

    डाकबंगला परिसर स्थित जामतारा पंचायत सचिवालय में संचालित अनुमंडल कार्यालय के साथ-साथ अवर निबंधन कार्यालय, डुमरी पैक्स, नगर भवन, प्रशिक्षण सह प्रत्यक्षण केंद्र, किसान भवन आदि में पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है, जबकि इन जगहों पर आयेदिन कोई न कोई कार्यक्रम होता रहता है। पानी और सुलभ शौचालय के बिना यहां आनेवाले लोगों को परेशानी होती है।

    अधिवक्ता भी परेशान : अधिवक्ताओं के बैठने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अब तक समुचित व्यवस्था नहीं की है। इससे उन्हें धूप में बैठना पड़ता है। इस कारण ज्यादातर अधिवक्ता डुमरी अनुमंडल आना पसंद नहीं करते। अधिवक्ता अशोक मंडल, दिनेश सिन्हा, अशोक जैन सहित स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार, निर्मल जायसवाल, प्रमोद सिन्हा, संजय अग्रवाल, अनिल भगत, दीपक कुमार, सोहन साव, मनीष कुमार, रंजन रजवार आदि ने प्रशासन से फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की।