खाद बांटने में दबंग किसानों को मिलती है प्राथमिकता, विरोध में NH 75 किया जाम
श्री बंशीधर नगर में यूरिया खाद की कमी से परेशान किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 75 को जाम कर दिया। किसानों का आरोप है कि आधार कार्ड जमा करने के बावजूद कुछ ही किसानों को खाद मिल रही है जबकि दबंगों को प्राथमिकता दी जा रही है। किसानों ने प्रशासन से खाद वितरण में पारदर्शिता की मांग की है और समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। यूरिया खाद नहीं मिलने से आक्रोशित महिला-पुरुष किसानों ने बुधवार को करीब 1:30 बजे दिन में सड़क पर उतर हेन्हो मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 75 को जाम कर दिया।
पुलिस द्वारा यूरिया खाद दिलाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित किसान ने 40 मिनट बाद सड़क जाम हटाकर खाद मिलने की उम्मीद लिए खाद दुकान पर पहुंच लाइन में लगे। इन दिनों यूरिया खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। यूरिया खाद की किल्लत से किसान काफी हलकान हैं।
अहले सुबह ही यूरिया खाद लेने के लिए महिला-पुरुष किसान बाजार में अनुज्ञप्ति धारी दुकानदारों के खाद दुकान पर पहुंच जा रहे हैं। पूरे दिन भूखे प्यासे यूरिया खाद के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। शाम होने पर बगैर यूरिया खाद लिए वापस घर लौट जाते हैं।
सड़क जाम कर रहे किसानों ने कहा कि यूरिया खाद लेने के लिए आधार कार्ड जमा कर सुबह से लाइन में लगे हैं, लेकिन कुछ चुनिंदा किसानों को ही यूरिया खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकांश किसानों को खाद नहीं मिल रहा है, जबकि दबंग और पहुंच वाले किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे गरीब असहाय किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
किसानों ने प्रशासन से मांग किया है कि खाद वितरण की व्यवस्था पारदर्शी और न्याय पूर्ण होनी चाहिए। ताकि हर किसान को यूरिया खाद मिल सके।
किसानों ने कहा कि यदि खाद की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। धान की फसल में यूरिया खाद डालने का समय आया तो कहीं मिल ही नहीं रहा है। यूरिया खाद नहीं मिलने से धान की फसल बर्बाद होने लगी है। समय पर यूरिया खाद नहीं मिलने से हम किसानों की मेहनत पर पानी फिर सकता है।
सरकार और प्रशासन को तत्काल पर्याप्त मात्रा में सभी किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने की दिशा में कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है। सड़क जाम के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।