Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Garhwa News: आक्सीजन पाइप व पंखे भी उखाड़ ले गए चोर, गढ़वा प्री फेब्रिकेटेड अस्पताल से लाखों की चोरी

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:08 PM (IST)

    गढ़वा सदर अस्पताल परिसर स्थित प्री फेब्रिकेटेड वार्ड से चोरों ने लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सदर अस्पताल परिसर में संक्रमित मरीजों को आइसोलेट रखने के उद्देश्य से करोड़ों रुपये की लागत से 50 बेड वाला प्री फेब्रिकेटेड अस्पताल भवन का निर्माण कराया गया है।

    Hero Image
    सदर अस्पताल परिसर में प्री फेब्रिकेटेड अस्पताल से लाखों रुपये के उपकरणों की चोरी।

    संवाद सहयोगी, गढ़वा। गढ़वा सदर अस्पताल परिसर स्थित प्री फेब्रिकेटेड वार्ड में चोरों ने एक बार फिर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस बार लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली गई है।

    इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना से अस्पताल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं।

     Garhwa Pre Fabricated Hospital सदर अस्पताल परिसर में संक्रमित मरीजों को आइसोलेट रखने के उद्देश्य से करोड़ों रुपये की लागत से 50 बेड वाला प्री फेब्रिकेटेड अस्पताल भवन का निर्माण कराया गया है।

    हालांकि भवन बनकर तैयार होने के बावजूद उसमें इलाज शुरू नहीं हो सका है। इसी बीच, चोरों ने सुनसान पड़े इस अस्पताल भवन को निशाना बनाते हुए आक्सीजन पाइप, कांसंन्ट्रेटर, तार एवं पंखे सहित कई अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की चोरी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल के कर्मचारियों को तब इसकी जानकारी हुई, जब वे हाल ही में उक्त भवन की सफाई एवं निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहां जरूरी उपकरण गायब थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह चोरी एक-दो दिन में नहीं, बल्कि योजनाबद्ध ढंग से की गई है।

    Garhwa Health स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी अस्पताल परिसर में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में आरटी-पीसीआर लैब के पास से जनरेटर की बैटरी एवं एसी की पाइप चुराई गई थी।

     इसके साथ ही अस्पताल में लगे सोलर पैनल की वायरिंग भी गायब कर दी गई थी। विभाग ने इन घटनाओं को लेकर कई बार प्राथमिकी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई अब तक नाकाफी रही है।

     फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner