Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब के नशे में धुत्‍त चालक की गलती पड़ी भारी, अनियंत्रित होकर बीस फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी बस, दर्जनों घायल

    बस का चालक शराब के नशे में धुत्‍त था। यात्रियों के मना करने के बावजूद वह काफी तेज रफ्तार से बस को चला रहा था। इसके चलते बस अनियंत्रित होकर बीस फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी और दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

    By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 07 Jun 2023 04:14 PM (IST)
    Hero Image
    दुर्घटनाग्रस्त बस से घायलों को बाहर निकालते ग्रामीण।

    संवाद सूत्र, मझिआंव (गढ़वा)। कांडी से गढ़वा आ रही सिंगरा यात्री बस बुधवार की सुबह करीह छह बजे बरडीहा थाना क्षेत्र के लंगोटीया बाबा धाम के समीप फुललेलवा नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर बीस फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस घटना में बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस का चालक नशे में था धुत

    स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझिआंव भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

    यात्रियों के अनुसार बस का चालक शराब के नशे में धुत्‍त था। यात्रियों के मना करने के बावजूद वह काफी तेज रफ्तार से बस को चला रहा था। इस घटना के बाद बस के चालक, खलासी एवं कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

    बस दुर्घटना में घायलों में ये हैं शामिल

    उक्त घटना में घायल हुए यात्रियों में कांडी थाना क्षेत्र के सड़की गांव निवासी उपेंद्र पटवा का 28 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, छोटकी चटनियां गांव के टोला सुगही निवासी मुखलाल साह, हरिगांवा गांव निवासी जोगेश्वर राम की पुत्री सुषमा कुमारी, चौबे मझिगांवा गांव निवासी गिरधारी रजवार की पत्नी तेतरी देवी, बुधन रजवार का 12 वर्षीय पुत्र संजय कुमार, रमना थाना क्षेत्र के भागोडीह निवासी नथुनी पाल, कांडी थाना क्षेत्र के डूमरसोता गांव निवासी बच्चा राम व इनकी पत्नी सरस्वती देवी, पलामू जिले के उंटारी थाना अंतर्गत जोगा करकट्टा गांव निवासी सीता राम सहित अन्य का नाम शामिल है।

    कई घायलों को अस्‍पताल से दे दी गई है छुट्टी

    सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. गोविंद प्रसाद सेठ एवं डा. मनीष कुमार सिंह द्वारा घायलों का इलाज किया गया। इनमें गंभीर रूप से घायल सुषमा कुमारी, मुखलाल साह एवं सरस्वती देवी को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, जिन घायलों को हल्की चोटें पहुंची थी, उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।