खुले निजी स्कूल, लौटी रौनक
संवाद सहयोगी गढ़वा सरकार के निर्देश के आलोक में जिले के अधिकतर स्कूल बुधवार से खुल ग

संवाद सहयोगी, गढ़वा : सरकार के निर्देश के आलोक में जिले के अधिकतर स्कूल बुधवार से खुल गए। जो स्कूल नहीं खोले गए हैं, वे गुरुवार से खुल जाएंगे। कोरोना को लेकर बंद स्कूलों के खुलने के बाद रौनक लौट आई है। छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल देखने को मिला। वहीं स्कूल संचालक भी उत्साह व नई उर्जा से लवरेज दिखे।
जिला मुख्यालय गढ़वा में बुधवार से आरके पब्लिक स्कूल , ज्ञान निकेतन कांवेंट स्कूल, जिला शिक्षा निकेतन समेत विभिन्न विद्यालयों में बुधवार से सुचारू रूप से पढ़ाई शुरू कर दी गई। जबकि बीएनटी संत मेरी स्कूल, शांति निवास उच्च विद्यालय, संत पोल एकेडमी समेत अन्य स्कूल पूरी तैयारी के बाद गुरूवार से खोले जाएंगे। जिन विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो गई है। उनमें सरकार से प्राप्त कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन किया गया। बच्चों को मास्क के साथ विद्यालय में प्रवेश की अनुमति दी गई है। साथ ही विद्यालय में प्रवेश के समय हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग कराए जाने के साथ थर्मल स्कैनर से भी जांच की गई। इसके अलावा बच्चों को निर्धारित शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए कक्षा में बैठने की व्यवस्था की गई। लंबे समय के बाद खुले कक्षा एक से सातवीं कक्षा के विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे। जबकि आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू होने से उन्होंने भी राहत की सांस ली है। परीक्षा निकट होने के कारण बच्चे चितित दिखे। आनलाइन पढ़ाई के दौरान बेहतर ढंग से पढ़ाई नहीं होने तथा जल्द परीक्षा होने के कारण उन्हें कम समय में सिलेबस पूरा करना है। शिक्षकों में भी बच्चों का सिलेबस पूरा कराने एवं परीक्षा का आयोजन करने को ले तत्पर दिखे। हालांकि परीक्षा के आयोजन को ले शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देश का स्कूलों का इंतजार है। जिसके अनुसार परीक्षा ली जाएगी। स्कूल खुलने के बाद विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को अभिभावकों से अनुमति लेने के लिए शपथ पत्र उपलब्ध कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।