Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाभुकों ने डीलर को बंधक बनाया, लूट ले गए 104 बोरी चावल और 21 बोरी गेहूं

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 12:32 PM (IST)

    गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड में राशन वितरण में गड़बड़ी सामने आई है। लाभुकों ने राशन डीलर को बंधक बनाकर दुकान से राशन लूट लिया। डीलर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आपूर्ति पदाधिकारी को सूचित किया है। डीलर छोटेलाल कोरबा के अनुसार ई-पास मशीन खराब होने के कारण यह घटना हुई जिसमें 104 बोरी चावल और 21 बोरी गेहूं की लूट हुई।

    Hero Image
    डीलर को बंधक बनाकर लूट ले गए 104 बोरी चावल और 21 बोरी गेहूं

    जागरण संवाददाता, गढ़वा। गढ़वा जिला अंतर्गत धुरकी प्रखंड में राशन वितरण के मामले में शनिवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर लाभुकों ने राशन डीलर को पहले बंधक बनाया। फिर दुकान से राशन लूट कर ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद इस मामले में डीलर ने थाने में शिकायत की है। वहीं आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी देते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया है। इस मामले की जानकारी के बाद प्रशासनिक महकमा घटना की जांच में जुट गया है। वहीं मामले को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

    जानकारी के अनुसार धुरकी प्रखंड के कदवा गांव में छोटेलाल कोरबा जनवितरण प्रणाली का दुकानदार हैं। शनिवार को छोटेलाल दुकान पर सितंबर महीने का राशन वितरण के लिए लाभुकों से अंगूठा लगवा रहे थे। इसी दौरान राशन लूट की घटना हो गई।

    छोटेलाल ने धुरकी थाने में दिए गए शिकायत में उल्लेख किया है कि अंगूठा लगवाने के दौरान ई-पास मशीन काम नहीं कर रहा था। इसी दौरान कुछ लाभुक एकजुट होकर पहले उन्हें बंधक बनाया। इसके बाद दुकान में घुसकर वहां रखे चावल तथा गेहूं का बोरा लूटकर ले भागे।

    डीलर ने कहा कि उनकी दुकान से 104 बोरी चावल तथा 21 बोरी गेहूं को लाभुकों ने लूट लिया है। उन्होंने कहा है कि ई-पाश मशीन काम नहीं कर रहा था। ऐसे में शनिवार की दोपहर दो बजे तक लाभुकों ने उन्हें बंधक बनाए रखा।

    छोटेलाल कोरबा ने बताया की घटना की जानकारी आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई है। साथ ही इसकी थाने में नामजद शिकायत की गई है।

    अभी मैं बाहर में हूं। धुरकी लौटने के बाद मामले की जांच की जाएगी। इसके बाद ही कुछ बता पाऊंगा।- विमल सिंह, बीडीओ सह प्रभारी एमओ, धुरकी