Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र हित में जारी दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन करना शिक्षकों का कर्तव्य: जिलाध्यक्ष

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 15 May 2021 06:42 PM (IST)

    संवाद सहयोगी गढ़वा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर ऑनलाइन शिक्षा देने के निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    छात्र हित में जारी दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन करना शिक्षकों का कर्तव्य: जिलाध्यक्ष

    संवाद सहयोगी, गढ़वा:

    स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य के सभी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों को •ाूम मीटिग के माध्यम से अपने-अपने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा विषयगत कंटेंट भी भेजे जा रहे हैं। साथ ही सभी प्रधानाध्यापकों को कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति कर जिम्मेवारी भी सौंपी गई है। विभाग द्वारा ऑनलाइन टीचिग के क्षेत्र में बेहतर करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने का भी प्रस्ताव दिया गया है निर्देश के आलोक में राजकीयकृत रामासाहू उच्च विद्यालय गढ़वा के प्रभारी प्रधानाध्यापक आशुतोष झा ने अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों को कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर •ाूम एप्प के माध्यम से ऑनलाइन टीचिग करने का निर्देश दिया है। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विषयों में सुविधानुसार कक्षावार एवं सेक्शनवार नामांकित छात्रों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर •ाूम एप के माध्यम से ऑनलाइन टीचिग करना प्रारंभ भी कर दिया है। रामासाहू उच्च विद्यालय के विज्ञान शिक्षक-सह-जिलाध्यक्ष झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा सुशील कुमार ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी उक्त दिशा-निर्देश को छात्र हित में बताते हुए कहा है कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा क्षति बच्चों की शिक्षा की हुई है। बच्चों का जुड़ाव शिक्षा एवं पढ़ाई से बिलकुल टूट सा गया है। शिक्षा विभाग की मजबूरी है कि इस महामारी की बेतहाशा संक्रमण नहीं होने देने के कारण बच्चों को बिना परीक्षा या मूल्यांकन किए ही अगली कक्षाओं में प्रोन्नत कर देना। इससे छात्रों का अधिगम स्तर निम्नतर होता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें