Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथे चरण के लिए गढ़वा प्रखंड कार्यालय परिसर में नाम निर्देशन पत्र खरीदने पहुंचे प्रत्याशी

    By Deepak sinhaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2022 06:35 PM (IST)

    छ्वद्धड्डह्मद्मद्धड्डठ्ठस्त्र क्कड्डठ्ठष्द्धड्डब्ड्डह्ल द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2022 छ्वद्धड्डह्मद्मद्धड्डठ्ठस्त्र क्कड्डठ्ठष्द्धड्डब्ड्डह्ल ष्टद्धह्वठ्ठड्डक् क्कड्डठ्ठष्द्धड्डब्ड्डह्ल ष्टद्धह्वठ्ठड्डक् श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ष्टश्रद्वद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ छ्वद्धड्डह्मद्मद्धड्डठ्ठस्त्र पंचायत चुनाव झारखंड पंचायत चुनाव छ्वद्धड्डह्मद्मद्धड्डठ्ठस्त्र क्कश्रद्यद्बह्लद्बष्ह्य झारखंड राजनीति छ्वद्धड्डह्मद्मद्धड्डठ्ठस्त्र हृद्गख्ह्य छ्वद्धड्डह्मद्मद्धड्डठ्ठस्त्र हृद्गख्ह्य ढ्ढठ्ठ ॥द्बठ्ठस्त्र

    Hero Image
    Jharkhand Panchayat election 2022, Jharkhand Panchayat Chunav, Panchayat Chunav, Election Commission Jharkhan

    चौथे चरण के लिए गढ़वा प्रखंड कार्यालय परिसर में नाम निर्देशन पत्र खरीदने पहुंचे प्रत्याशी संवाद सहयोगी, गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के तहत जिले के गढ़वा अनुमंडल में होनेवाले चौथे चरण के निर्वाचन के लिए शुक्रवार को सूचना का प्रकाशन कर दिया गया़। इसके साथ ही इस चरण में चुनाव को लेकर प्रखंडों में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा पर्चा खरीदने का काम भी शुरू हो गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने प्रपत्र पांच में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया। इस चरण के लिए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख छह मई तक तय है। चौथे चरण में जिले के गढ़वा अनुमंडल के अंतर्गत कांडी, बरडीहा, मझिआंव, मेराल, गढ़वा, डंडा तथा डंडई प्रखंड में वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य के पदों के लिए चुनाव होगा। चौथे चरण के लिए नामांकन पत्र बिक्री भी आज से शुरू हो गई। इसे लेकर प्रखंड व अंचल कार्यालयों पर प्रत्याशियों की भी भीड़ देखने को मिली। - पहले दिन 380 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र - चौथे चरण की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद पहले दिन शुक्रवार को गढ़वा में 380 नामांकन बिके। इसमें अपर समाहर्ता के कार्यालय से जिला परिषद सदस्य पद के लिए 29, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा के कार्यालय से बीडीसी पद के लिए 150, अंचल पदाधिकारी गढ़वा के कार्यालय से मुखिया पद के लिए 85 तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा के कार्यालय से वार्ड सदस्य पद के लिए 113 नामांकन पत्र प्रत्याशियों ने खरीदे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner