पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर हुई मुठभेड़
जागरण संवाददाता लोहरदगा जिले के उग्रवाद प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल के समी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : जिले के उग्रवाद प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल के समीप रविवार को एक बार फिर नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। नक्सलियों की टोह में निकले सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के काफी करीब पहुंचकर फायरिग की। हालांकि इस बार भी नक्सली बच निकलने में कामयाब हुए। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से हुई फायरिग में एक नक्सली को गोली लगी है। जिसे दूसरे नक्सली अपने साथ ले गए। विगत दिन हुई मुठभेड़ में भी कई नक्सलियों को गोली लगी थी। मुठभेड़ स्थल बुलबुल नाला बताया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का एक हैंडमेड राइफल, एक मैगजीन, दस जिदा कारतूस, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, मोबाइल फोन सिम सहित पिट्टू, नक्सली साहित्य एवं, चाकू, दवा, डिस्पोजल सिरिज, बेल्ट, कपड़ा, हैंड ग्लव्स एवं मोजा, खाने का सामान और अन्य सामान बरामद किया है। वहीं नक्सलियों का अब तक दो बंकर भी ध्वस्त किया जा चुका है। जिससे नक्सलियों के खाने-पीने के कई सामान सहित अन्य सामान भी बरामद हुए हैं।
-------
नक्सलियों के विरुद्ध अभियान तेज :
सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देखकर नक्सली दस्ता एक बार फिर पीछे हटने को मजबूर हुए हैं। प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस और सुरक्षाबलों की कई टुकड़ियां शामिल हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का रीजनल कमांडर रविद्र गंझू, जोनल कमांडर छोटू खेरवार, जोनल कमांडर बलराम उरांव और सब जोनल कमांडर रंथू भगत का दस्ता अपने सदस्यों के साथ लोहरदगा जिले के बुलबुल एवं आसपास के जंगल में किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से सक्रिय हैं। इसी को लेकर कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, सैट और जिला बल द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था।
रविवार की सुबह 6:30 से लेकर 8:15 के बीच पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें नक्सली घने जंगल पहाड़ का फायदा उठाते हुए भाग निकले। मुठभेड़ की घटना जिले के अति नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में हुई है। दोनों ओर सुबह से ही रुक-रुककर लगातार गोलीबारी हो रही थी।
अलर्ट पर हेलीकॉप्टर व जवान :
जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान नक्सलियों के खिलाफ 100 घंटे से लगातार अभियान चला रहे हैं। इसी दौरान अचानक से बुलबुल नाला के पास नक्सलियों की ओर से फायरिग शुरू कर दी गई। जिसके जवाब में सुरक्षाबलों के जवानों ने भी फायरिग की। हालांकि सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देखकर नक्सली पीछे हटने को मजबूर हो गए। इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को मिली, वैसे ही हेलीकॉप्टर को अलर्ट कर दिया गया। तत्काल लोहरदगा से पेशरार तक हेलीकॉप्टर उड़ान भरने लगा। कहा जा रहा है कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह से तैयार हैं। पिछले 72 घंटे के दौरान लोहरदगा जिले में नक्सलियों के साथ काउंटर की यह तीसरी घटना है। जबकि लैंडमाइंस की चपेट में आने से अब तक सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो चुके हैं। कई नक्सलियों को भी गोली लगने की बात सामने आ रही है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के दो बंकर को भी ध्वस्त किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।