Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्करी के लिए जा रहे 500 से अधिक पशु बरामद, यूपी से कंटेनर में भरकर होती थी डिलीवरी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:57 AM (IST)

    गढ़वा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे 500 से अधिक गोवंशीय पशुओं को बरामद किया। पशुओं को उत्तर प्रदेश से गढ़वा लाया जा रहा था और जिले के बाहर भेजा जाना था। इस दौरान कार्यकर्ताओं से उलझने पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

    Hero Image
    तस्करी के लिए जा रहे 500 से अधिक पशु बरामद

    जागरण संवाददाता,गढ़वा। गढ़वा जिला मुख्यालय में गुरुवार अलसुबह तस्करी के लिए ले जाए जा रहे करीब 500 से अधिक गोवंशीय पशु बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मिली सूचना पर गढ़वा पुलिस ने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलवक्त, बरामद किए गए सभी गोवंशीय पशुओं को गढ़वा थाना परिसर में लाया गया है। वहीं इन गोवंशीय पशुओं को तस्करों से मुक्त कराकर गढ़वा थाना परिसर में ले जाए जाने के दौरान विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से उलझने पर आमदा एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में से एक युवक भी पकड़ाया है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

    जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पहले से ही सूचना मिल रही थी कि पशु तस्कर अब बड़े कंटेनर गाड़ियों में गोवंशीय पशुओं को उत्तर प्रदेश से लेकर गढ़वा आते हैं और यहां कंटेनर से उतार कर कच्चे रास्ते से उन्हें जिले के बाहर भेज दिया जाता है।

    इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने बताया कि आज भी कंटेनर में भरकर पशुओं को लाए जाने की सूचना विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

    इसके बाद गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर से सटे नवादा गांव में रेलवे लाइन के किनारे कच्ची रास्ते से ले जाए जा रहे गोवंशीय पशुओं को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि गोवंशीय पशुओं को नवादा गांव से गढ़वा थाना लाए जाने के दौरान सदर अस्पताल के समीप एकही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से उलझने का प्रयास किया।

    तब तक वहां पुलिस भी पहुंच गई। मोटरसाइकिल सवार दो युवक भाग गए। लेकिन एक युवक पुलिस हिरासत में आ गया है। इधर, इस संबंध में गढ़वा थाना में ओडी में मौजूद पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने फिलवक्त कुछ भी बताने से इंकार किया।

    comedy show banner
    comedy show banner