Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी ने जेपीएससी परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल, पर्यवेक्षक व स्टैटिक दंडाधिकारी को सक्रिय रहने का दिया निर्देश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Sep 2021 06:30 PM (IST)

    संवाद सहयोगी गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने शनिवार को समाहरणालय के सभागार में

    Hero Image
    डीसी ने जेपीएससी परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल, पर्यवेक्षक व स्टैटिक दंडाधिकारी को सक्रिय रहने का दिया निर्देश

    संवाद सहयोगी, गढ़वा : उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने शनिवार को समाहरणालय के सभागार में झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा- 2021 को ले अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने परीक्षा को ले उड़नदस्ता दल, पर्यवेक्षक एवं स्टैटिक दंडाधिकारी को सक्रिय रहने का दिया तथा विभिन्न केंद्रों का भ्रमण करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। ताकि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।डीसी ने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटे पूर्व केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक- सह- स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं परीक्षा कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सभी कर्मी परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पश्चात परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के पश्चात ही परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने विभिन्न केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियो, पदाधिकारियों को कंट्रोल रूम से संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत परीक्षा करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि केंद्र के आसपास अनावश्यक भीड़ ना जमा हो। जिला परिवहन पदाधिकारी को दूरस्थ सेंटर के नजदीकी प्रमुख चौक चौराहा पर ऑटो की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया। साथ उपायुक्त ने कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करवाते हुए परीक्षा संचालन का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक एके झा, उप विकास आयुक्त एसएन उपाध्याय आद उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें