Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे राज्य का सर्वांगीण विकास कर रही हेमंत सरकार : मंत्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 03 Aug 2021 06:13 PM (IST)

    संवाद सहयोगी गढ़वा विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार क

    Hero Image
    पूरे राज्य का सर्वांगीण विकास कर रही हेमंत सरकार : मंत्री

    संवाद सहयोगी, गढ़वा : विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को अलग-अलग पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। जिला योजना अनाबद्ध निधि से करीब एक करोड़ 61 लाख रूपये की लागत से बनने वाली इन योजनाओं का मंत्री ने मंगलवार को पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़ कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया। साथ ही रामासाहु के समीप अल्पसंख्यक छात्रावास परिसर में मंत्री ने पौधरोपण भी किया। मिथिलेश कुमार ठाकुर ने चिनियां रोड में नहर चौक पर करीब 72 लाख रूपये की लागत से बनने वाली पीसीसी पथ, काली मंदिर के सपीप करीब 12 लाख रूपये की लागत से पुलिस कंट्रोल रूम भवन सु²ढ़ीकरण कार्य, लगभग 20 लाख रूपये की लागत से डाकघर के समीप श्रीकृष्ण अनुमंडलीय पुस्तकालय भवन का जीर्णोद्धार, कन्या मध्य विद्यालय में करीब 30 लाख रूपये की लागत से दो एसीआर का निर्माण तथा गढ़वा प्रखंड के अचला गांव में करीब 26 लाख रूपये की लागत से आहर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार पूरे राज्य का सर्वांगीण विकास कर रही है। सरकार की टीम के सभी लोग पूरे राज्य में विकास के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि काफी कम समय में गढ़वा में विकास कार्य धरातल पर दिखने लगा है। नाहर चौक पर पीसीसी पथ का निर्माण गढ़वा की चिर प्रतिक्षित मांग थी। जिसे पूरा किया गया। जबकि कन्या मध्य विद्यालय में छात्राओं के लिए क्लास रूम की अति आवश्यकता थी। पुस्तकालय जिर्णोंद्धार का शिलान्यास के दौरान उपस्थित सदस्यों ने पुस्तक उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर मंत्री ने कहा कि वे अपनी निजी मद से मांग की गई सभी पुस्तकां को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द गढ़वा में अत्याधुनिक सुविधायुक्त पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा। इससे संपूर्ण गढ़वावासी लाभान्वित होंगे। मंत्री ने आम लोगों से अपील किया कि सभी लोग नियमानुसार सदस्य बनकर पुस्तकालय का लाभ उठावें। उन्होंने कहा कि गढ़वा का कोई भी क्षेत्र विकास कार्यां से अछूता नहीं रहेगा। मौके पर उप विकास आयुक्त एसएन उपाध्याय, नगर परिषद अध्यक्ष पिकी केसरी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार, एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता धर्मेंद्र सिंह, जेई चंद्रचुड़, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि कंचन साहु, प्रवक्ता धीरज दूबे, नवीन तिवारी, आशुतोष पांडेय, रंथा नायक, नितेश सिंह, प्रियम सिंह, मासूम खान, फुजैल अहमद, नीरज तिवारी, वार्ड पार्षद स्नेहा देवी, मुन्ना मोबाईल, हर्ष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें