Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Garhwa Crime: दोस्त के मामा की बारात में गए युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों मौत, पिता हत्या का लगाया आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sun, 21 May 2023 07:29 PM (IST)

    गढ़वा के ओबरा गांव में अपने दोस्त के मामा की बारात में आए एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। 23 साल का मंटू कुमार भवनाथपुर थाना क्षेत्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    दोस्त के मामा के बारात गए युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों मौत।

    संवाद सहयोगी, गढ़वा: गढ़वा के ओबरा गांव में अपने दोस्त के मामा की बारात में आए एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। 23 साल का मंटू कुमार भवनाथपुर थाना क्षेत्र के वनखेता गांव का रहनेवाला था। वह मध्य प्रदेश के भोपाल में एक कंपनी में गाड़ी चलाता था। चार दिन पहले ही वह भोपाल से घर आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, भवनाथपुर निवासी अवधेश राम के बेटे विश्वनाथ राम से मंटू कुमार की दोस्ती थी। शनिवार को विश्वनाथ राम के मामा अजय राम की बारात श्रीबंशीधर नगर के पाल्हे गांव से गढ़वा के ओबरा गांव में राजेंद्र राम के घर आई थी। मंटू कुमार भी अपने दोस्त के मामा की बारात में आया था।

    विश्वनाथ राम के पिता बखोरी राम के अनुसार, द्वारपूजा की रस्म देर रात करीब साढ़े बारह बजे संपन्न हुई थी। उसके बाद मंटू अपने मामा के घर जाने की जिद करने लगा। इसके बाद वह बारात में आए मेरे रिश्तेदार विनोद राम की मोटरसाइकिल लेकर रात में ही वहां से निकल गया।

    रात करीब दो बजे उनलोगों को सूचना मिली कि ओबरा गांव में मेनरोड के बगल में एक गड्ढे में मंटू घायल अवस्था में पड़ा है। उसके बगल में ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी पड़ी हुई थी। वहां पहुचने से पहले ही मंटू की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया गया।

    हालांकि मंटू कुमार के पिता गोपाल राम ने आरोप लगाया कि साजिश कर उनके बेटे की हत्या की गई है। उसके चेहरे पर प्रहार किया गया है, जबकि पेट में चाकू से मारने के निशान हैं।

    उन्होंने बताया कि विश्वनाथ और उसके परिवारवालों ने उन्हें मंटू के बारे में उन्हें जानकारी नहीं दी। बल्कि मेरे बहनोई रात तीन बजे फोन पर मंटू के सदर अस्पताल में घायलावस्था में इलाजरत होने की जानकारी दी। इसके बाद जब वे सदर अस्पताल पहुंचे तो मंटू को मृत अवस्था में पाया।

    इधर, इस घटना की सूचना मिलने पर गढ़वा थाना पुलिस ने मंटू के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।