Gadhwa: सिराज हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, पकड़े गए मर्डर के 2 आरोपी; न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
झारखंड के गढ़वा में श्रीबंशीधर नगर पुलिस ने भवनाथपुर के पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक सह गढ़वा थाने के झलुआ गांव निवासी सिराज अहमद पिता अब्दुल अजीज अंसारी की हत्या मामले में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक गढ़वा द्वारा एक टीम का गठन किया गया।

संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर/गढ़वा: झारखंड के गढ़वा में श्रीबंशीधर नगर पुलिस ने भवनाथपुर के पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक सह गढ़वा थाने के झलुआ गांव निवासी सिराज अहमद पिता अब्दुल अजीज अंसारी की हत्या मामले में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ने बताया कि गत 14 जुलाई को श्री बंशीधर नगर-भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर तुलसीदामर घाटी में भवनाथपुर के प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक सिराज अहमद की हत्या बाइक से घर जाने के क्रम में गोली मारकर कर दी गई थी।
इन लोगों पर लगे थे आरोप?
उन्होंने बताया कि इस मामले में सिराज के भाई इसरार अंसारी ने श्रीबंशीधर नगर थाने में आवेदन देकर मृतक की पत्नी सिमी बानो, ससुर नजीबुल्लाह अंसारी, सास बीबी खातून, साला टीपू सुल्तान, सुलेमान अंसारी व इमरान अंसारी के विरुद्ध एक षड्यंत्र के तहत सिराज की हत्या करने का मामला दर्ज कराया था।
छापेमारी में मृतक के 2 साले गिरफ्तार
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक गढ़वा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसके बाद विधिवत छापेमारी हुई और शुक्रवार को कांड के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त टीपू सुल्तान व इमरान अंसारी को गढ़वा थाना क्षेत्र के फरठिया गांव से गिरफ्तार किया गया। साथ ही दोनों हत्यारोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार भी किया।
छापेमारी दल में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, पुअनि राहुल कुमार, पुअनि कुमार विक्रम सिंह, पुअनि चंद्रदेव कुमार, पुअनि सुनील कुमार दास, सअनि श्रीकांत पांडेय एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।