Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना की तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय है वैक्सीन लगवाना

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 May 2021 06:39 PM (IST)

    गढवा में दैनिक जागरण की ओर से वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संवाद सहयोगी गढ़वा कोरोनारोधी टीकाकरण को ले जागरूकता के लिए दै ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोरोना की तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय है वैक्सीन लगवाना

    संवाद सहयोगी, गढ़वा : कोरोनारोधी टीकाकरण को ले जागरूकता के लिए दैनिक जागरण की ओर से 'यस फॉर वैक्सीन, अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को गढ़वा में अभियान के तहत वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, डीडीसी, मीरा पांडेय, उपाध्यक्ष, गढ़वा नगर परिषद, डॉ. दिनेश कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी, गढ़वा, राजीव पांडेय, पुरोहित, गढदेवी मंदिर, बिदू देवी, मुºिया, मधेया पंचायत, गढ़वा, शौकत खान, समाजसेवी, डा. यासिन अंसारी, सदर मदरसा तबलीगुल इस्लाम, दुखन चौधरी, मुखिया हासनदाग, पंकज विश्वकर्मा, मुखिया प्रतिनिधि रारो पंचायत, राजेश गुप्ता, मुखिया,सिदुरिया पंचायत, प्रकाश कुमार अरूण, मुखिया गोंदा पंचायत, मो. जफर अंसारी, मुखिया खपरो, रंका पंचायत, अनमो देवी, कटरा, रंका, श्रवण कुमार चंद्रवंशी, सोहन उरांव समेत विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हु। सभी ने कोरोना टीकाकरण को आवश्यक बताया तथा सभी से टीका अवश्य लेने की अपील की। लोगों ने कोरोना टीकाकरण को एक अभियान के रूप में लेते हुए गांव-गांव में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। ताकि जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------

    - अफवाह में नहीं पड़े वैक्सीन ले : डीडीसी

    दैनिक जागरण द्वारा आयोजित वेबिनार में जिले के उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय ने कहा कि इस कोरोना काल में जीवन बचाने के लिए वैक्सीन लेना आवश्यक है। इसका कोई विकल्प नहीं है। सभी लोग वैक्सीन अवश्य लें। अफवाह के चक्कर में नहीं पड़ें। इस कोरोना काल में झोलाछाप चिकित्सकों की दुकान चमक गई है। इसलिए उनके द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। आप वैक्सीन लेंगे तो आपका जीवन बचेगा। इससे झोलाछाप चिकित्सकों की कमाई बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में टीकाकरण की गति तेज हो तो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रशासनिक तंत्र को इसमें शामिल किया जा रहा है। जल्द ही इसका परिणाम देखने को मिलेगा। लोग टीकाकरण को ले हठधर्मिता छोड़े क्योंकि यह वैक्सीन ही आपकों कोरोना की तीसरी लहर से बचा सकती है। क्योंकि संक्रमित होने के बाद टीका नहीं लगाया जा सकता। इसलिए अभी ही वैक्सीन ले ताकि बाद में अफसोस नहीं करना पड़े। टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए हमेशा मदद को तैयार हूं। पंचायत प्रतिनिधि संपर्क करें उनके साथ मैं घर घर चलने को तैयार हूं। टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत किया जाएगा। --------------------

    जीवन बचाने के लिए हेममेट व वैक्सीन दोनों आवश्यक : डा. दिनेश सिंह गढ़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा. दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार वैक्सीन दुर्घटना के दौरान लोगों की जान बचाता है। उसी प्रकार कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन लोगों की जान बचा रहा है। इसलिए बिना किसी झिझक के सभी लोग कोरोना टीका लें। टीकाकरण से किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। किसी अफवाह या भ्रम में पड़ने की जरूरत नहीं है। जो लोग कहते हैं कि टीका लगाने से परेशानी होती है उन्हें यह पता होना चाहिए कि सबसे पहले चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन वर्कर ने ही टीका लगवाया था। जो टीका लगवाने के बाद आपके बीच उपस्थित है तथा लगातार लोगों की सेवा कर रहें हैं। जिस प्रकार बचपन में बीसीजी का टीका लगवाने के बाद बच्चों को बुखार आ जाता है। उसी प्रकार कुछ लोगों को बुखार लग सकता है। मगर इससे घबराने की जरूरत नहीं है। पहले भी पोलियो समेत अन्य टीकाकरण हुआ है। यह आज कोई नया नहीं है। सभी को टीका लगवाने की जरूरत है।

    ------------------- -

    कोरोना टीकाकरण जागरूकता में आगे आएं धर्मगुरु : शौकत खान

    गढ़वा के समाजसेवी शौकत खान ने कहा कि दैनिक जागरण द्वारा कोरोनारोधी टीकाकरण को ले चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है। कोरोना टीकाकरण के लिए विभिन्न धर्मों के गुरुओं को आगे आना चाहिए। क्योंकि उनका समाज मे अलग पहचान है। मंदिर व मस्जिद में पुरोहित व मौलाना विभिन्न कार्यक्रम के दौरान लोगों को टीका लगवाने के प्रति प्रेरित करें। इससे लोगों में विश्वास जगेगा तथा टीकाकरण अभियान में तेजी आ सकेगी। यदि संभव हो तो मंदिर व मस्जिद में कोरोना टीकाकरण को ले लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडीस्पीकर के माध्यम से भी अभियान चलाया जाना चाहिए। लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति किसी प्रकार के अफवाह के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है। कोरोना का टीका आपका जीवन बचाने के लिए है। सरकार इसमें आपके साथ खड़ी है।

    ----------------------

    -

    कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगाना आवश्यक है। सभी लोग वैक्सीन लगाए तथा स्वयं के साथ साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। कोरोना से मुक्ति का एकमात्र उपाय वैक्सीन लगवाना है। इसको लेकर लोग जागरूक हों तथा किसी प्रकार के भ्रम में नहीं पड़े।

    मीरा पांडेय, उपाध्यक्ष, गढ़वा नगर परिषद।

    ------------------

    -

    सभी लोग वैक्सीन लगाएं। टीका को ले किसी प्रकार के भ्रम में नहीं रहने की जरूरत है। टीका लगवाने से किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है। मंदिर का पुजारी होने के नाते मेरे द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को टीका लगवाने को ले जागरूक किया जा रहा है। प्रतिदिन लोगो को प्रेरित कर रहा हूं।

    राजीव पांडेय, पुरोहित, गढदेवी मंदिर, गढ़वा।

    --------------------

    -

    कोरोना टीकाकरण को ले लोगों को जागरूक किया जा रहा है। टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सभी के सहयोग की जरूतर है। कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरत है। लोग किसी प्रकार के अफवाह में नहीं पड़े। टीका लगवाकर हम इस महामारी में अपना जीवन बचा सकते हैं।

    बिदू देवी, मुखिया, मधेया पंचायत, गढ़वा -

    कोरोना को टीका हर किसी को लेना चाहिए। क्योंकि इस बीमारी तथा वायरस के प्रकोप से बचनपे के लिए टीका जरूरी है। कोई भी अफवाह में नहीं पड़ें। इससे किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है। कोरोना का टीका लगवाकर हम सुरक्षित रह सकतें है। स्वयं टीका लगवाएं तथा दूसरों को भी प्रेरित करें।

    डा. यासिन अंसारी, चिकित्सक सह सदर मदरसा तबलीगुल इस्लाम -

    कोरोनारोधी टीका को ले लोगों में भ्रांतियां हैं। मगर हमलोगों द्वारा इसे दूर किया जा रहा है। लगातार जागरूकता अभियान चला रहें हैं। लोग धीरे धीरे इसे समझ रहें है तथा टीका लगवा रहें हैं। इसके लिए विशेष जनजागरण अभियान चलाने की जरूरत है। तभी हमारा जिला कोराना मुक्त हो सकता है।

    दुखन चौधरी, मुखिया हासनदाग, मेराल। -लोगों में कोरोना के टीका को लेकर भ्रम है। मगर इस भ्रम को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भ्रांतियों को दूर करने के लिए जिन लोगों ने टीका लगवाया है उनके बारे में बताया जा रहा है कि वह टीका लगवाकर स्वस्थ्य हैं।

    पंकज विश्वकर्मा, मुखिया प्रतिनिधि रारो पंचायत, डंडई। -

    कोरोनारोधी टीका हर किसी को लगवाना चाहिए। क्योंकि टीका से ही हम इस महामारी से बच सकते हैं। टीका लगवाकर महामारी से होने वाली मौत पर अंकुश लगाया जा सकता है। बगैर किसी अफवाह में पड़े सभी लोग टीका लगवाएं। ताकि हमारा जिला कोरोनाुमक्त हो सके।

    राजेश गुप्ता, मुखिया,सिदुरिया पंचायत -

    कोरेाना के टीके को ले ग्रामीण क्षेत्र में अफवाह है। इस अफवाह को ले ग्रामीणों को जागरूक करने की हमारी जिम्मेदारी है। हमें लोगों को बताया होगा कि टीका लगवाना आवश्य है किसी प्रकार के भ्रम में पड़ने की जरूरत नहीं है। टीका लगाकर ही हम महामारी के प्रकोप से बच सकते हैं।

    प्रकाश कुमार अरूण, मुखिया गोंदा पंचायत, मेराल। -

    कोरोना का टीका लगवाने को ले भ्रम में नहीं पड़ें। क्योंकि टीका लगवाकर वायरस से बचा जा सकता है। लोगों को इसके लिए आगे आना होगा। इसे जनजागरण के रूप में लेना होगा तथा टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सके। ग्रामीण एक दूसरे को इसके लिए प्रेरित करें।

    मो. जफर अंसारी, मुखिया खपरो पंचायत, रंका।