Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की किस्त नहीं जमा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की तलवार, 238 लाभुकों को नोटिस

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 05:25 PM (IST)

    गढ़वा में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभुकों द्वारा ऋण की किस्त जमा न करने पर कल्याण विभाग ने 238 लोगों को नोटिस भेजा है। किस्त जमा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक और ओबीसी वर्ग के युवाओं को रोजगार के लिए ऋण दिया गया था, लेकिन वे किस्त चुकाने में आनाकानी कर रहे हैं।

    Hero Image

    मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना

    संदीप केसरी शौर्य, गढ़वा। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभुकों ने कल्याण विभाग से ऋण तो ले लिया। लेकिन जमा करने के प्रति उदासीन बने हुए हैं। समय पर मासिक किस्त जमा नहीं किए जाने के कारण विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार-बार योजना के लाभुकों को समय से किस्त की राशि जमा करने के लिए हिदायत दिए जाने के बावजूद बहुत से लाभुक किश्त की राशि जमा नहीं कर रहे हैं। राशि जमा नहीं कि जाने से परेशान कल्याण विभाग ने सख्ती दिखाते हुए 238 लाभुकों को नोटिस भेजा है ।

    बावजूद इसके यदि वह ऋण की किश्त जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। कल्याण विभाग द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद लाभुकों में हड़कंप मचा हुआ है। 

    सबसे बड़ी बात यह है कि समय से मासिक किस्त जमा नहीं करने वाले लाभुकों पर तो कार्रवाई होगी ही। साथ ही ऋण के लिए गारंटर बने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नोटिस से गारंटर भी परेशान नजर आ रहे हैं।

    एसटी, एससी, ओबीसी, व अल्पसंख्यक युवाओं को उपलब्ध कराया गया है ऋण

    मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत जिले के कुल 600 बेरोजगार युवाओं को विभाग द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया है। जिसमें से 238 लाभुकों ने ऋण की मासिक किश्त जमा नहीं कराई है। इनमें अनुसूचित जाति के 58, अनुसूचित जनजाति के 23 अल्पसंख्यक कैटेगरी के 67 तथा ओबीसी कैटेगरी के 90 लाभुक शामिल हैं। जिन्होंने किश्त की राशि जमा नहीं की है।

    चार पहिया वाहन समेत रोजगार के लिए दिए गए हैं ऋण

    मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत कल्याण विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने लिए चार पहिया वाहन के लिए ऋण प्रदान किया है, ताकि युवा वाहन चलाकर आत्मनिर्भर हो सकें। 

    इसके अलावा अपना व्यवसाय करने के लिए ऋण दिया गया है। रोजगार के लिए 25 लाख रुपये तक का ऋण देने का प्रावधान योजना के तहत है। युवाओं ने योजना के तहत ऋण तो ले लिया मगर अब उसका किस्त चुकाने में आनाकानी कर रहे हैं। जिससे विभाग की परेशानी बढ़ गई है।

    झारखंड सरकार ने बेरोजगार युवाओं की भलाई के लिए यह योजना शुरू की है। ताकि गरीब व अक्षम युवा ऋण लेकर रोजगार शुरू कर सकें। इस योजना का दुरुपयोग नहीं करें अन्यथा वैसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समय से किश्त की राशि जमा कराएं ताकि आगे भी अन्य बेरोजगार युवाओं को योजना का लाभ मिल सके।- धीरज प्रकाश, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी, गढ़वा