गढ़वा में मतांंतरण करवाने के लिए पहुंचे लोगों को दे दी गई क्लीन चिट, पुलिस ने सफाई में कही ये बात
झारखंड के गढ़वा में मतांतरण कराने आंध्र प्रदेश व बिहार से ईसाई मिशनरियों से जुड़े डेढ़ दर्जन लोग आए हैं जिन्हें बुधवार को पकड़ लिया गया और अब उन्हें पुलिस ने क्लीन चिट भी दे दी। सभी आरोपितों को गुरुवार को थाने से छोड़ दिया गया।
संसू, गढ़वा। गढ़वा शहर के टंडवा मोहल्लावासियों द्वारा मतांतरण करने के आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले करने के बाद पुलिस ने सभी आरोपितों को क्लीन चिट दे दिया है और उन सभी आरोपितों को गुरुवार को थाने से छोड़ दिया गया।
पुलिस ने सफाई में कही ये बात
पुलिस का कहना है कि मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है और न ही जांच में मतांतरण कराए जाने पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया है। जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
गढ़वा थाना प्रभारी केके साहू ने कहा कि मतांतरण कराए जाने के आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया था मगर जांच में मतांतरण की पुष्टि नहीं हुई है। जिसके कारण सभी लोगों को छोड़ दिया गया है।
धर्म का प्रसार करने वालों काे नहीं रोक सकते: पुलिस
पूछताछ में किसी तरह की मामला सामने नहीं आया है। थाना प्रभारी ने कहा कि धर्म का प्रचार प्रसार करने सभी आए थे। प्रचार प्रसार करने आए लोगों को हम नहीं रोक सकते हैं। रही बात आवेदन देने के लिए जो मोहल्ले के लोग आवेदन दिया था।
उक्त लोगों से पूछा गया तो उन लोगों ने कहा कि हम लोगों से जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने की बात नहीं कहा है। इस प्रकार थाने से ही मामले का पटाक्षेप हो गया है। इधर आश्रय गृह में लोगों को ठहराए जाने के मामले में गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि हमने पूरी जांच पड़ताल के बाद उन्हें ठहराया है। उन पर मतांतरण का मामला भी दर्ज नहीं हुआ है।