कोरोना वायरस के कारण सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा रद, विद्यार्थियों के चेहरे पर मायूसी
संवाद सहयोगी गढ़वा कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई।

संवाद सहयोगी, गढ़वा : कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। 10वीं परीक्षा रद्द होने की सूचना मिलने के बाद विद्यार्थियों में मायूसी छा गई है। 10वीं परीक्षा को लेकर सीबीएसई के विद्यार्थियों ने जमकर तैयारी की थी। लेकिन अब सीबीएसई 10 बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। परीक्षा नहीं होने से विद्यार्थी काफी नराज है। विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी जोर- शोर से किये थे। परीक्षा में बेहतर अंक से पास हो इसकी को लेकर तैयारी किये थे। विद्यार्थियों का मेहनत बेकार चल गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा रद्द कर दिया गया है।
-क्या कहते हैं विद्यार्थी
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है। परीक्षा की तैयार जोर- शोर से किये थे। ताकि परीक्षा में बेहतर अंक लाकर पास हो सके। बोर्ड परीक्षा को लेकर एक वर्ष तक तैयारी किये थे। लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए परीक्षा रद्द कर दी गई है।
फोटो- 24-मोहित कुमार, ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल गढ़वा। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी की थी। ताकि परीक्षा में बेहतर अंक ला सके। 10वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक आने की उम्मीद भी थी। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा रद्द कर दी गई है। परीक्षा को लेकर जो मेहनत किये थे वे बेकार चल गया।
फोटो- 25-अरविद कुमार यादव, ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल गढ़वा। परीक्षा को लेकर तैयारी जोर- शोर से किये थे। कोरोना वायरस के कारण पिछले कई माह से स्कूल बंद था। कुछ दिन पहले स्कूल भी खुला तो हमलोग परीक्षा को लेकर तैयार किये थे ताकि सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक लाकर पास हो सके। लेकिन उम्मीद पर पूरी तरह से पानी फिर गया।
फोटो- 26-सौरभ धर दूबे, ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल गढ़वा। कोरोना वायरस को लेकर सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी काफी किये थे। ताकि परीक्षा में बेहतर अंक लाकर पास हो सके। लेकिन कोरोना बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। हमलोगों का परीक्षा एक वर्ष का समय बर्बाद हो गया।
फोटो- 27-इरफान अंसारी, ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल गढ़वा। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों को काफी मेहनत कराया गया था। कोरोना वायरस के दौरान स्कूल बंद हो गया था। फिर भी विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया गया था। ताकि बच्चे बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक लाकर पास हो जाए। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई 10वीं परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। जिससे विद्यार्थी काफी उदास है। सीबीएसई बोर्ड का जैसा निर्देश आयेगा वैसा करेंगे।
फोटो- मदन प्रसाद केसरी, निदेशक ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल गढ़वा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।