आदर्श विवाह के लिए वर-वधू का चयन शुरू
गढ़वा : आदर्श विवाह समारोह आयोजन समिति के तत्वावधान में आगामी 18 जून को निश्शुल्क सामूहिक विवाह
गढ़वा : आदर्श विवाह समारोह आयोजन समिति के तत्वावधान में आगामी 18 जून को निश्शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रविवार से वर- वधू के चयन की प्रक्रिया शुरू की कर दी गई। सामूहिक विवाह में दिव्यांग, अनाथ, असहाय वर वधु को प्राथमिकता दी जाएगी तथा इनका विवाह कराया जाएगा। वर-वधू को चयन को ले कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें प्रदीप केशरी, दीपक तिवारी, अजय कुमार साहू, कमलेश कुमार गुप्ता, सुनील अग्रवाल, बनारसी पांडेय, र¨वद्र जायसवाल आदि को शामिल किया गया है। इस संबंध में विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार केशरी ने बताया कि चयनित वर वधु को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलाया जाएगा। साथ ही आईडीबीआई बैंक के माध्यम से दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विवाह समारोह आयोजन के लिए विभिन्न कार्यों के लिए भी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी पर भी चर्चा की गई। इसके लिए आगामी 21 मई को विशेष बैठक आहूत की गई है। जिसमें लोगों को जिम्मेदारी देने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। विवाह समारोह का आयोजन मां तारा मंडपम परिसर में किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से ओम प्रकाश केशरी, संतोष कुमार, शशि शेखर गुप्ता, प्रो. उमेश सहाय, उदय प्रसाद, र¨वद्र केशरी, विवेक केशरी, अशोक कुमार केशरी, दयाशंकर गुप्ता, सुप्रीत केशरी, शंभू केशरी आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।