नेनुआ मोड़ से लावारिस हालत में 35 बोरा जिंक बरामद
मेराल : प्रखंड के किसानों की निशानदेही तथा एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र के निर्देशानुसार रविवार की देर रात तथा सोमवार की सुबह में भी मेराल के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कृषि में प्रयोग किये जाने वाला कीटनाशक व एंजाइम आदि बरामद किया गया। रविवार की रात्रि करीब 8 बजे डीएसपी श्रीराम शामद ने नेनुआ मोड़ स्थित आदित्य कुशवाहा के घर से 35 बैग अवैध पाउडर बरामद किया। सोमवार की सुबह किसानों को पता चला कि नेनुआ मोड़ के पास मोतीलाल साव के घर में भी कीटनाशक, जिंक आदि छुपाकर रखा गया है। इसकी सूचना तत्काल एसडीओ को दी गई। एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ श्रवण राम की उपस्थिति में मोतीलाल साह के घर से 35 बोरा जिंक बरामद कर मेराल पुलिस ने थाना लाया। इसी दौरान मेराल एआइडी स्थित झाड़ी में भी कुछ कीटनाशक समान फेंके होने की सूचना किसानों व ग्रामीणों को मिली। स्थल पर पहुंचने के बाद लोगों ने देखा कि पांच पेटी कीटनाशक खेती से संबंधित दवा झाड़ी में फेंकी है। इसकी सूचना मेराल पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी ने तत्काल पहल करते हुए फेंके गई दवा को जब्त कर थाना लाया। इस घटना को लेकर रविवार और सोमवार को मेराल में गहमा-गहमी बनी हुई है। हैरत की बात तो यह है कि इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी पशुपति नाथ मिश्र द्वारा दिये गये निर्देश के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा रही है। एसडीओ ने प्राथमिकी कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दी थी। इस बाबत पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वह विभागीय बैठक में भाग लेने के लिए रांची चले गये हैं। वहां से लौटने के बाद दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
-अधिकारियों पर नहीं हुई प्राथमिकी तो आंदोलन
-मेराल प्रखंड भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष अनिल तिवारी, गौरीशंकर तिवारी आदि ने कहा कि इस कालाबाजारी में जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार और बीटीएम नंदकिशोर राम, रामेश्वर राम, नागेश्वर साह, कृष्णा कुशवाहा, रमेश मेहता तथा किसान मित्र बीरेंद्र कुशवाहा का खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई तो मेराल प्रखंड के सभी किसान आगामी 24 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से आमरण अनशन करेंगे। लोगों ने आरोप लगाया कि इतना बड़ा कालाबाजारी शीर्ष अधिकारी के संलिप्तता के बगैर संभव नहीं है। प्रशासन द्वारा उक्त मामले में सकारात्मक पहल नहीं की गई तो मेराल प्रखंड के साथ-साथ पूरे जिले के किसान इस मामले को लेकर आंदोलन करेंगे। इधर गढ़वा नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने भी इस प्रकरण को गंभीर बताते हुए जिला कृषि पदाधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। साथ ही कृषि विभाग तथा आत्मा में किसानों के लिए आए खाद-बीज के वितरण का उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।