जिप अध्यक्ष की कुर्सी बनी हॉट केक
...और पढ़ें

गढ़वा : सबकी निगाहें 15 जुलाई की तिथि पर अटकी हैं। क्योंकि इसी दिन गढ़वा जिला को जिला परिषद का एक नया अध्यक्ष मिलेगा। एक वर्ष से जिला परिषद अध्यक्ष के रिक्त पद के लिए उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार द्वारा चुनाव के लिए 15 जुलाई की तिथि घोषित करने के बाद से गढ़वा जिला परिषद एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। फिलवक्त जिप अध्यक्ष की कुर्सी हॉट केक बनी है। हालांकि जिला परिषद सदस्यों का एक बड़ा खेमा चाहता है कि जिप सदस्य आपस में मिल-बैठकर नए जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से कर लें। इस खेमा की ओर से नगर उंटारी की जिला परिषद सदस्य विजया लक्ष्मी देवी पहली पसंद हैं।
शनिवार को जिला परिषद सदस्यों ने बैठक कर अध्यक्ष पद के लिए विजया लक्ष्मी देवी के नाम पर सर्वसम्मति बनाने का प्रयास किया। लेकिन खरौंधी की जिला परिषद सदस्य गीता देवी द्वारा भी स्वयं को अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद जिप सदस्यों की बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई। गीता देवी द्वारा अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी ठोंके जाने के बाद एक बार से गढ़वा जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी हॉट केक बन गई है। शनिवार को जिप सदस्यों की बैठक में शामिल जिला परिषद सदस्यों का कहना है कि 15 जुलाई से पूर्व जिला परिषद सदस्य फिर से आपस में मिल-बैठकर अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति बनाने का प्रयास करेंगे।
- सीधे मुकाबला में गीता को पराजित कर सुषमा ने अध्यक्ष पद पर जमाया था कब्जा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जिला परिषद अध्यक्ष के लिए 12 फरवरी 2011 को हुए चुनाव में डंडा की जिला परिषद सदस्य सुषमा मेहता ने सीधे मुकाबले में खरौंधी की जिला परिषद सदस्य गीता देवी को मिले सात के मुकाबले तेरह जिप सदस्यों के वोट के सहारे जिप अध्यक्ष का चुनाव जीतने में सफल रही थीं। एक जिला परिषद सदस्य का मत रद हुआ था। उस समय सुषमा मेहता को इनके स्वयं के मत के साथ-साथ केतार की जिप सदस्य सुलाई देवी, कांडी के दिनेश कुमार, नगर उंटारी की विजया लक्ष्मी देवी, सगमा के नंद गोपाल यादव, धुरकी की तेतरी देवी, डंडई के रामनाथ पासवान, चिनियां के मुंगा सिंह, मेराल उत्तरी के वीरेंद्र साव, गढ़वा पश्चिमी की कंचन केसरी, रंका की उमा देवी, रमकंडा के सत्यनारायण यादव तथा भंडरिया की जिप सदस्य हिरवंती देवी के वोट मिले थे। इस बार फिर से सर्वसम्मति नहीं बनने की स्थिति में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने पर रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
..हम भी हैं दौड़ में
सर्वसम्मति नहीं बनने की स्थिति में जिला परिषद अध्यक्ष पद की दौड़ में नगर उंटारी की जिप सदस्य विजया लक्ष्मी, खरौंधी की जिप सदस्य गीता देवी तथा रमना की शांति देवी के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि शांति देवी की ओर से अभी तक अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार जिप सदस्यों की शनिवार की बैठक में उपस्थित कई जिप सदस्य ऊपरी मन से ही विजया लक्ष्मी देवी के पक्ष में हामी भर रहे थे। कहा जा रहा है कि अंतिम समय में इन जिप सदस्यों के पलटी मारने के बाद अध्यक्ष पद को लेकर दूसरे जिप सदस्यों की तैयार किया गया सारा गणित बिगड़ सकता है। क्योंकि कुछ जिला परिषद सदस्यों का ही कहना है कि जब विजया लक्ष्मी अध्यक्ष पद के लिए दावेदार हो सकती हैं तो गीता देवी और शांति देवी क्यों नहीं।
- उपायुक्त से जिप अध्यक्ष का चुनाव स्थगित करने की मांग
आम जनता ने उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार को आवेदन देकर जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा है कि पूर्व के जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा मेहता के विरुद्ध जिप सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। लेकिन उस समय सरकार की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाने से संबंधित आवश्यक गाइड लाइन नहीं मिलने के कारण अविश्वास प्रस्ताव मंजूर नहीं हो सका था। एक वर्ष के बाद सरकार से गाइड लाइन मिलने के उपरांत फिर से जिप सदस्यों द्वारा अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इसमें सुषमा मेहता के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था। ठीक इसके एक वर्ष बाद फिर से जिप सदस्यों की ओर से फिर से अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इसमें सुषमा मेहता के विरुद्ध जिप सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। इसके बाद सुषमा मेहता ने अपने विरुद्ध जिप सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव तथा अविश्वास प्रस्ताव पर संपन्न कार्यवाही को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में पिटिशन दाखिल किया है। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि सुषमा मेहता के मामले में कोर्ट के आदेश आने तक जिप अध्यक्ष पद पर चुनाव नहीं कराया जाए। मांग करने वालों में आनंद कुमार यादव, उमेश यादव, धर्मेद्र कुमार पांडेय, रवींद्र प्रसाद यादव, बुटाई बैठा, गोखुल राम, सुनील चौहान आदि के नाम शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।