धरहूं धीर होईहें सुत चारी...
...और पढ़ें

गढ़वा : रामलला मंदिर समिति ने शहर के सोनपुरवा स्थित रामलला मंदिर परिसर में रामनवमी को लेकर गुरुवार को प्रवचन का आयोजन किया। अयोध्या के भक्तमाल आश्रम, रामघाट से आए प्रवचनकर्ता रविंद्र तिवारी संगीतमय रामकथा का पाठ कर रहे हैं। परिसर में बड़ी संख्या में लोग प्रवचन सुनने आ रहे हैं। रविंद्र तिवारी ने भगवान राम के जन्म के प्रसंग का बखान किया। उन्होंने रामचरित मानस के चौपाई धरहूं धीर होईहें सुत चारी, त्रिभुवन विदित भजही भय हारी के साथ शुरुआत की। रामकथा के दौरान भगवान राम के जन्म के प्रसंग पर भक्तों ने पटाखे छोड़कर खुशियां जाहिर की गई।
इसके पूर्व नवाह् परायण का पाठ भी किया गया। इसमें सत्यनारायण दुबे, बैजनाथ तिवारी, जय प्रकाश, सरिता कुमारी, पूनम कुमारी, शैलेश आदि ने भाग लिया। मौके पर मंदिर की पुजारी सरस्वती कुंवर, समिति के अध्यक्ष द्वारिका नाथ केसरी, उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह, हर्ष अग्रवाल, उमेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
इनसेट ----
लगमा में अखंड मानस पाठ का आयोजन
गढ़वा : सत्संग समिति लगमा के तत्वावधान में ठाकुरबाड़ी मंदिर लगमा में अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया है। इसमें 6 अप्रैल को संध्या ध्वज स्थापन, लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, 7 अप्रैल को ठाकुर जी का षोड़सोपचार पूजन, कलश, वेदी, मानस दीप पूजन के पश्चात अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा। 8 अप्रैल को मानस पाठ का समापन होगा तथा श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। धार्मिक कर्मकांड पांच आचार्यो के नेतृत्व में संपन्न होगा। जिसमें डा. दशरथ पांडेय, पंडित बुद्धदेव पांडेय, पंडित ब्रज भूषण पांडेय, पंडित त्रिपुरारी पांडेय एवं पंडित अरविंद पांडेय शामिल हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में समितिम के अध्यक्ष गोपाल पांडेय, रामेश्वर प्रसाद, निरंजन पांडेय, द्वारिकानाथ पांडेय, डा. चंद्रकुमार, मुक्तेश्वर, मृत्युंजय, मुरारी, कौशल, पंकज, जितेंद्र, कन्हैया, लाल बिहारी, सुमंत, राहुल, रामनिधि, रजनीकांत, संतोष, रामप्रीत, अनंत प्रसाद, अमरेश, लालू, सुनील, शैलेंद्र, संतोष, जसवंत, हरिओम, संजय सोनी, रमेश ठाकुर, संतोष शर्मा, सोनू, हरिओम, आनंद राज, उत्कर्ष, भोला, मोनू, दिनेश चौधरी, विधायक चौधरी आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।