वोट करेगा दुमका डाट इन वेबासाइट की हुई लांचिग
दुमका विधानसभा चुनाव के सफलतापूर्वक संचालन के लिए वोट करेगा दुमका डाट इन वेबसाइट की लांचिग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया औ ...और पढ़ें

दुमका : विधानसभा चुनाव के सफलतापूर्वक संचालन के लिए वोट करेगा दुमका डाट इन वेबसाइट की लांचिग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया और कहा कि निर्वाचन संबंधित सभी मूलभूत जानकारी इस वेबसाइट पर मिल जाएगी। विधानसभा क्षेत्र, निर्वाचन पदाधिकारी, मतदान केंद्र संबंधित सभी सूचनाओं के साथ-साथ विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्गत होनेवाले सभी आदेश, प्रतिनियुक्ति पत्रों एवं स्वीप के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों के संबंध में सभी जानकारियां इस वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। सभी सूचनाएं जिला प्रशासन तथा निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। वेबसाइट को एनआइसी टीम ने विकसित किया है। उपविकास आयुक्त शेखर जमुआर, प्रशिक्षु आइएएस अभिजीत सिन्हा, उप निदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन, सहायक जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी आकाश कुमार सिंह उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।