Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिभाषा सूत्र के आधार पर प्रशिक्षित किए जा रहे शिक्षक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 05:41 PM (IST)

    जा रहे शिक्षक ...और पढ़ें

    Hero Image
    त्रिभाषा सूत्र के आधार पर प्रशिक्षित किए जा रहे शिक्षक

    त्रिभाषा सूत्र के आधार पर प्रशिक्षित किए जा रहे शिक्षक

    फोटो : 08

    -----------

    संवाद सहयोगी, रामगढ़(दुमका) : निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों की शिक्षा में स्तर को ऊंचा करने के लिए शिक्षकों को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर के रूप में मौजूद प्रकाश महतो ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पांच करोड़ बच्चे का शिक्षा का स्तर काफी नीचे गिरा हुआ है। बच्चे ऊंचे क्लास में पहुंच गए हैं लेकिन उनका स्तर काफी गिरा हुआ है। इन बच्चों का स्तर 2026-27 तक उस वर्ग के लेवल तक करने के लिए ही शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को भाषा और गणना किस प्रकार समझे इसकी जानकारी विस्तार से दी जा रही है। प्रशिक्षण त्रिभाषा सूत्र के आधार पर दिया जा रहा है। इसमें बच्चों को मातृ भाषा के तौर पर उनका क्षेत्रीय भाषा, हिंदी एवं अंग्रेजी के माध्यम से बच्चों को ज्ञान देना है। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने की लेसन प्लान प्रस्तुति करने के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि रामगढ़ प्रखंड के 502 शिक्षकों को प्रशिक्षण देना है। जिसमें से अभी तक 420 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण 24 फरवरी से प्रारंभ हुआ था। इसका समापन 27 मार्च को किया जाएगा। मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रकाश महतो, उमाकांत भगत, संजय कुमार झा एवं कैलाश प्रसाद शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें