अशांति भंग होने की शंका पर सील किया आवास
जागरण संवाददाता दुमका एक ही मकान पर दो महिलाओं के कब्जे के बीच अशांति भंग की आशं

जागरण संवाददाता, दुमका : एक ही मकान पर दो महिलाओं के कब्जे के बीच अशांति भंग की आशंका को भांपते हुए शनिवार को सीओ ने पुलिस की मौजूदगी में खूंटाबांध स्थित निजी आवास को अगले आदेश तक सील कर दिया। सीओ यामुन रविदास ने बताया कि पवन गुप्ता की पत्नी प्रीति कुमारी ने एसडीओ के न्यायालय में आवेदन दिया था कि उनकी जमीन को दूसरी महिला ने कब्जा कर बेच दिया है। वहीं दूसरे पक्ष की नीलू कुमारी ने आवेदन देकर आरोप लगाया कि प्रीति ने जबरन घर पर कब्जा कर लिया और वह उसमें रहने लगी है। दस्तावेज की जांच के बाद यह सामने आया कि किसी ने नीलू को जमीन बेची थी। इसका म्युटेशन भी हुआ। वहीं प्रीति का कहना था कि जमीन संयुक्त दखलदार के रूप में है। इसमें उसकी भी हिस्सेदारी है। हिस्सेदारी को लेकर दोनों पक्ष के बीच तनाव है और कभी भी कुछ हो सकता है। मामला अदालत में विचाराधीन है। जब तक अदालत का फैसला नहीं आता है, तब तक के लिए आवास को सील कर दिया गया है। बताया कि घर के अंदर रखे सारे सामान की सूची बनाकर दोनों महिलाओं को दे दी गई है। अब अदालत के आदेश के बिना कोई भी पक्ष पुराने आवास पर अपना दावा नहीं कर सकता है।
-----------------
बिजली चोरी में दो पर प्राथमिकी दर्ज
जासं, दुमका : बिजली विभाग ने शुक्रवार की देर शाम श्रीअमड़ा चौक में बन रहे दो घर में चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले नूर आलम और जुलकर अंसारी के खिलाफ विश्वविद्यालय ओपी में मामला दर्ज कराया गया है।
कनीय अभियंता रंजीत कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि श्री अमड़ा में दो जगह पर कई लोग घर बनवा रहे हैं जहां बिजली की चोरी कर काम कराया जा रहा है। सूचना के आधार पर पहले जुलकर अंसारी के यहां दबिश दी गई। जांच में पता चला कि वह सीधे तार में टोका डालकर बिजली चोरी कर रहा था। कुछ ऐसा ही नूर आलम के घर में मिला। दोनों जगह से तार आदि को जब्त किया गया। दोनों पर 14 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।