Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशांति भंग होने की शंका पर सील किया आवास

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jan 2022 06:17 PM (IST)

    जागरण संवाददाता दुमका एक ही मकान पर दो महिलाओं के कब्जे के बीच अशांति भंग की आशं

    Hero Image
    अशांति भंग होने की शंका पर सील किया आवास

    जागरण संवाददाता, दुमका : एक ही मकान पर दो महिलाओं के कब्जे के बीच अशांति भंग की आशंका को भांपते हुए शनिवार को सीओ ने पुलिस की मौजूदगी में खूंटाबांध स्थित निजी आवास को अगले आदेश तक सील कर दिया। सीओ यामुन रविदास ने बताया कि पवन गुप्ता की पत्नी प्रीति कुमारी ने एसडीओ के न्यायालय में आवेदन दिया था कि उनकी जमीन को दूसरी महिला ने कब्जा कर बेच दिया है। वहीं दूसरे पक्ष की नीलू कुमारी ने आवेदन देकर आरोप लगाया कि प्रीति ने जबरन घर पर कब्जा कर लिया और वह उसमें रहने लगी है। दस्तावेज की जांच के बाद यह सामने आया कि किसी ने नीलू को जमीन बेची थी। इसका म्युटेशन भी हुआ। वहीं प्रीति का कहना था कि जमीन संयुक्त दखलदार के रूप में है। इसमें उसकी भी हिस्सेदारी है। हिस्सेदारी को लेकर दोनों पक्ष के बीच तनाव है और कभी भी कुछ हो सकता है। मामला अदालत में विचाराधीन है। जब तक अदालत का फैसला नहीं आता है, तब तक के लिए आवास को सील कर दिया गया है। बताया कि घर के अंदर रखे सारे सामान की सूची बनाकर दोनों महिलाओं को दे दी गई है। अब अदालत के आदेश के बिना कोई भी पक्ष पुराने आवास पर अपना दावा नहीं कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------

    बिजली चोरी में दो पर प्राथमिकी दर्ज

    जासं, दुमका : बिजली विभाग ने शुक्रवार की देर शाम श्रीअमड़ा चौक में बन रहे दो घर में चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले नूर आलम और जुलकर अंसारी के खिलाफ विश्वविद्यालय ओपी में मामला दर्ज कराया गया है।

    कनीय अभियंता रंजीत कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि श्री अमड़ा में दो जगह पर कई लोग घर बनवा रहे हैं जहां बिजली की चोरी कर काम कराया जा रहा है। सूचना के आधार पर पहले जुलकर अंसारी के यहां दबिश दी गई। जांच में पता चला कि वह सीधे तार में टोका डालकर बिजली चोरी कर रहा था। कुछ ऐसा ही नूर आलम के घर में मिला। दोनों जगह से तार आदि को जब्त किया गया। दोनों पर 14 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।