Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में टूटेगा रघुवर का अहंकारः सुबोधकांत

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 06 Apr 2017 04:41 PM (IST)

    कांग्रेस नेता सुबोधकांत ने कहा है कि लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में रघुवर का अहंकार टूटेगा।

    लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में टूटेगा रघुवर का अहंकारः सुबोधकांत

    दुमका, जेएनएन। कांग्रेस नेता सुबोधकांत ने साहिबगंज में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर समझौता नहीं कर सकती है। पीएम ने आज कांग्रेस की पाइप लाइन योजनाओं का ही शिलान्यास और उद्घाटन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में झामुमो के पक्ष में जनता है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर निष्पक्ष चुनाव की गरिमा को प्रभावित कर रहे हैं। चुनाव आयोग 24 घंटे के अंदर केंद्रीय आब्जर्वर भेजे। उनके मुताबिक, रघुवर का अहंकार इस चुनाव में टूटेगा। सत्ता और पैसे का जोर नहीं चलने वाला है।

    गौरतलब है कि डा. अनिल मुर्मू के निधन से खाली हुई इस सीट को भाजपा की झोली में डालने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूरी ताकत झोंक दी है। वे खुद इलाके का तूफानी दौरा कर रहे हैं, जिससे झारखंड मुक्ति मोर्चा बैकफुट पर आ गई है। रघुवर के आक्रामक तेवर की वजह से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं को लगातार दबाव झेलना पड़ रहा है। 

    यह भी पढ़ेंः लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में सीएम रघुवर ने झोंकी ताकत 

    यह भी पढ़ेंः सीएम बोले, तीन साल में नहीं हुआ विकास तो नहीं आऊंगा वोट मांगने