Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां रेल पटरी पर मॉíनंग वॉक से लेकर शौच तक

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Oct 2018 11:09 AM (IST)

    हंसडीहा में पटरियों पर चहलकदमी करते हैं युवक।

    Hero Image
    यहां रेल पटरी पर मॉíनंग वॉक से लेकर शौच तक

    संवाद सहयोगी, हंसडीहा : अमृतसर रेल हादसे ने जहां कई ¨जदगियां छीन ली हैं वहीं दुमका के हंसडीहा में लोग अभी भी इससे सबक नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन लोग बेखौफ होकर पटरियों पर माíनंग वॉक से लेकर शौच के लिए जाते हैं। हंसडीहा-गोड्डा एनएच 133 पर स्थित रेलवे फाटक से लेकर हथगढ़ स्थित ब्रिज तक सुबह में जहां नजर तक जाएगी बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पटरियों के बीच चलते दिख जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई युवक तो कान में हेड फोन लगा पटरी पर इस प्रकार चलते हैं जैसे कोई गांव की सड़क पर चहलकदमी कर रहे हों। हंसडीहा पंचायत के रेललाइन के किनारे वाले मोहल्लों के ज्यादातर लोग प्रतिदिन सुबह में मॉíनंग वॉक करने या फिर शौच के लिए जाने के लिए रेल पटरियों का चयन करते हैं। सुनने में भले ही यह अटपटा सा लगे लेकिन यही सच्चाई है। कान में हेडफोन लगा पटरियों पर चलने की सजा एक युवक ने अपनी जान पूर्व में गंवा दी थी। उस घटना के बाद ग्रामीण सीख लेने की जगह अपने बच्चों को भी पटरियों पर ही घूमने भेज रहे हैं। हंसडीहा स्टेशन के ¨लक रोड पर पटरियों के किनारे अवैध शराब की दुकानें प्रतिदिन लगने से नशेड़यिों का जमावड़ा भी पटरियों के किनारे हमेशा लगा रहता है।