Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिण¨सघा हाल्ट पर ट्रेन के ठहराव की हुई मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 10 Nov 2018 07:34 PM (IST)

    शिकारीपाड़ा : हावड़ा से दुमका होते हुए भागलपुर तक जानेवाली कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत शनिवार से होने के साथ ही हरिण¨सघा हॉल्ट पर ठहराव इसकी ठहराव की मांग को लेकर पाकदाहा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण शनिवार को ट्रेन के मूड में थे लेकिन ट्रेन के यहां पहुंचने से पूर्व ही शिकारीपाड़ा प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझा विरोध नहीं करने के लिए राजी कर लिया।

    हरिण¨सघा हाल्ट पर ट्रेन के ठहराव की हुई मांग

    शिकारीपाड़ा : हावड़ा से दुमका होते हुए भागलपुर तक जानेवाली कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत शनिवार से होने के साथ ही हरिण¨सघा हॉल्ट पर ठहराव इसकी ठहराव की मांग को लेकर पाकदाहा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण शनिवार को ट्रेन के मूड में थे लेकिन ट्रेन के यहां पहुंचने से पूर्व ही शिकारीपाड़ा प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझा विरोध नहीं करने के लिए राजी कर लिया। शिकारीपाड़ा थाना के अवर निरीक्षक धीरेंद्र राय समझा बुझाकर ग्रामीणों को ट्रेन नहीं रोकने के लिए राजी कर लिए हांलाकि जिलास्तर से प्राप्त निर्देश के बाद बीडीओ संजीव कुमार, सीओ अमृता कुमारी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ हरिण¨सघा हॉल्ट पर मौजूद थे। इधर राजी होने के बाद ग्रामीणों ने भीम भंडारी, विनय दास, जे हेंब्रम के नेतृत्व में डीआरएम हावड़ा डिविजन के नाम एक आवेदन थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा तथा बीडीओ एवं सीओ को हस्तगत कराते हुए इसी के माध्यम से यहां रेल के ठहराव की मांग की। अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि वे उनके मांगों को समुचित माध्यम से डीआरएम को प्रेषित कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें