बच्चों के समान करें पौधों का संरक्षण
जागरण संवाददाता दुमका विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को सूबे की पूर्व मंत्री डॉ. लुइस मरा

जागरण संवाददाता, दुमका : विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को सूबे की पूर्व मंत्री डॉ. लुइस मरांडी ने प्रत्येक व्यक्ति से पांच-पांच पौधे लगाने और इससे अपने बच्चे की तरह संरक्षित करने की अपील की है। डॉ. लुइस ने कहा कि ऑक्सीजन के बगैर जीवन की कल्पना संभव नहीं है। कोविड-19 के संक्रमण ने इसका एहसास करा दिया है। यह हम सब के लिए नसीहत है कि हम प्रकृति की रक्षा करेंगे और इसका संवर्द्धन करें। डॉ. लुइस ने कहा कि समाचार पत्र दैनिक जागरण का अभियान ऑक्सीजन है वरदान को दुमका में जनआंदोलन का रूप देने की आवश्यकता है। इस अभियान से सबको जुड़ने की आवश्कता है। डॉ. लुइस ने नई दिशा के कार्यकर्ताओं के संग मिलकर पौधरोपण कर इसे संरक्षित करने का संकल्प लिया। मौके पर राजकुमार, प्रीतम कुमार, सुब्रत पटवारी, पूर्णिमा गिराई, कमलेश कुमार, मनीष कश्यप, कृष्णा पाल, पंकज, विष्णु कुमार, सुमित कुमार, अभिषेक कुमार मौजूद थे।
------------------------
जारी रहेगा पौधारोपण का सिलसिला : निफा के सदस्यों ने पौधारोपण करते हुए कहा कि यह सिलसिला चलता रहेगा। जिला अध्यक्ष शशि प्रभा सोरेन ने कहा कि आने वाले दिनों में दैनिक जागरण का अभियान को दुमका में साकार किया जाएगा। निफा के एसएसबी के जवानों ने भी ाहीदों के नाम पौधारोपण किया। मौके पर जतीन कुमार, प्रीति, कमलेश, मनीष कश्यप मौजूद थे।
------------
पांच साल तक करें पौधों की देखभाल : सिदो-कान्हु मुर्मू विवि परिसर में भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में कुलपति डॉ. सोना झरिया मिज ने पौधरोपण करते हुए कहा कि इससे ज्यादा अहम की सुरक्षा है। पौधा लगाने के बाद पांच साल तक इसकी देखभाल करने का संकल्प लेना होगा। कहा कि वर्तमान दौरान संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। जंगल ही नहीं जल की स्वच्छता भी अहम पहलू है। मौके पर एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक नित्येश आनंद, मुख्य प्रबंधक दीपक शर्मा, निरेन कूजूर, सिद्धार्थ सिंह, कुलसचिव डॉ. डीएन सिंह, प्रॉक्टर राजीव कुमार, कुलानुशासक विजय कुमार, डीन डॉ. विनय कुमार सिन्हा एवं डॉ. जयकुमार साह मौजूद थे।
----------------------
चित्राकंन के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने ऑनलाइन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस अवसर पर स्काउट्स एवं गाइड्स के बीच पर्यावरण संरक्षण के लिए ऑनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिता हुई। दुमका के जिला सचिव विजय कुमार दुबे ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस 2021 का थीम इको सिस्टम रेस्टोरेशन है। मौके पर मानुवेल सोरेन, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट अपरेश कुमार ने अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति को संरक्षित करने की अपील की। जल, जंगल और जमीन की रक्षा जरूरी : दिसोम मांझी थान आर जाहेर थान समिति ने मांझी थान परिसर में पौधारोपण किया। दिसोम मांझी बालेश्वर हेंब्रम ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना नितांत आवश्यक है। मौके पर चंद्रमोहन हांसदा, अमर मरांडी, निखिल मूर्मू, उतम बेसरा बबलू टूडू, रामप्रसाद हांसदा, राजेंद्र टूडू, मुकेश आरडीएक्स टूडू, आलेश हांसदा, सौरभ बास्की, सुधीर मुर्मू समेत कई मौजूद थे।
-----------------
पौधों से ही स्वस्थ जीवन की कामना संभव : भारतीय स्टेट बैंक बाजार ब्रांच दुमका के तत्वावधान में प्लस टू जिला स्कूल दुमका में पौधारोपण किया गया। मुख्य अतिथि प्लस टू जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वृक्ष धरती का अनमोल उपहार है। शाखा प्रबंधक सुधांशु शेखर सिंह, फील्ड ऑफिसर जितेन्द्र कुमार साव, प्लस टू जिला स्कूल दुमका के प्रदीप कुमार, संजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार दुबे, सुशीला किस्कू, अश्विनी कुमार, आशीष कुमार एवं बिरजू हरि ने पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का संकल्प लिया।
-------------------
पौधे व पर्यावरण से करना सीखें प्रेम
दुमका : छात्र चेतना संगठन दुमका इकाई ने पौधरोपण करते हुए पौधे व पर्यावरण से प्रेम करने का संदेश दिया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदित्य मंटू ओझा, क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिश्रा, अमन दुबे, राकेश मिश्रा, मालूटी टुडू, ज्योतिशीला मुर्मू एवं सिद्धार्थ शर्मा ने फलदार पौधे लगाए।
------------------
कॉलेज परिसर में लगाए औषधीय पौधे
--------
दुमका : आदित्य नारायण महाविद्यालय में औषधीय पौधे लगाए गए। मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार झा एवं प्रो. अनहद लाल, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. भानु प्रताप सिंह, यशवंत कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार मौजूद थे।
-----------------
अंतर विभागीय ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित
दुमका : सिदो कान्हु मुर्मू विवि के आइक्यूएसी सेल ने ऑनलाइन अंतर विभागीय प्रतियोगिता हुई। समन्वयक डॉ. संजीव कुमार सिन्हा थे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कंचन दत्ता, द्वितीय सुष्मिता हेम्ब्रम व तृतीय ऋचा यामिनी रही। पेंटिग में प्रथम सागर सारस्वत, द्वितीय रीमा मुखर्जी, झिरी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज में प्रथम समीर पुजहर, सुजीत कुमार शर्मा, शुभम भक्त ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
-----------
पर्यावरण को शुद्ध रखना सबसे अहम
दुमका : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी दुमका शाखा के पदाधिकारियों ने रेडक्रॉस भवन में पौधरोपण किया। पौधारोपण के दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय, सचिव अमरेंद्र कुमार यादव, संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य सुमिता सिंह मौजूद थीं।
रंगोली के जरिए दिया संदेश : एसएस विद्या विहार के विद्यालय प्रबंधन सह शिक्षक की अनुशंसा पर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए छात्राओं द्वारा रंगोली की मनमोहक छवि प्रस्तुत की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।