गांवों में छुपी खेल प्रतिभाओं को उभारेगी सरकार
जागरण संवाददाता दुमका झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सरकार गांव में छुपी

जागरण संवाददाता, दुमका : झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सरकार गांव में छुपी प्रतिभा को उभारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। राज्य के कई खिलाड़ी प्रतिभा के बल पर राज्य का नाम रौशन कर चुके हैं। सरकार की सोच है कि यह राज्य खेल के क्षेत्र में एक उच्च स्थान हासिल करे। यह बात सूबे के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने रविवार को इंडोर स्टेडियम में चार दिवसीय राज्य सीनियर बैडमिटन प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए कहीं। प्रतियोगिता में कुल 125 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मंत्री ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में जिला खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि हर मुख्यालय में एक बेहतरीन सुविधा से युक्त इंडोर स्टेडियम बनाया जाए। जहां है, उसको और बेहतर किया जाए। कहा कि15 नवंबर से बालक एवं बालिकाओं के लिए पंचायत से लेकर जिला स्तर पर बालक बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सिमडेगा में हाकी और जमशेदपुर में फुटबाल प्रतियोगिता कराई जाएगी। डीआइजी व संघ के संरक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि दिसंबर माह में इसी इंडोर स्टेडियम में ईस्ट जोन चैंपियनशिप होगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेलकर अपना और अपने जिले को गौरवान्वित करने की शुभकामनाएं दी। स्टेडियम पहुंचने पर मंत्री का कुकुरतोपा के मंगल मुर्मू के नेतृत्व में पारंपरिक रूप से दराम अर्थात स्वागत नृत्य व भारत सेवाश्रम संघ पथरा रानीश्वर के छात्रों ने गीत गाकर स्वागत किया। मंच का संचालन डीएसपी विजय कुमार व स्वागत संबोधन खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संयोजक मदन कुमार ने किया। मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, राजद के अमरेंद्र कुमार यादव, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, विमल भूषण गुहा व राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
------------------------
कई तरह के होंगे मुकाबले
प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग पुरुष एवं महिलाओं के लिए एकल एवं युगल मुकाबले के साथ मिक्स डबल्स मुकाबले भी होंगे। जीतने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार राशि के अलावा ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। पुरुष एवं महिला एकल में विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को 21 व 11 हजार, पुरुष एवं महिला युगल और मिक्स डबल मुकाबले के विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को 11 व पांच हजार रुपया दिया जाएगा।
------------------------रहने की व्यवस्था पर खाने की नहीं
प्रतियोगिता में 90 खिलाड़ी पुरुष एवं 35 महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सभी के रहने के लिए शहर के आधा दर्जन होटल में व्यवस्था की गई है। लेकिन खाने की व्यवस्था नहीं होने से बाहर से आए खिलाड़ियों को तकलीफ जरूर हो रही है। रविवार को कई खिलाड़ियों ने आनलाइन खाना मंगवाया। एक महिला खिलाड़ी ने बताया कि उनके साथ घर के कुछ लोग भी आए हैं। उनके लिए नहीं तो खिलाड़ी के लिए भोजन की व्यवस्था होनी चाहिए थी। वहीं संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे ने बताया कि केवल रहने के लिए होटल में व्यवस्था की गई है। खाने की व्यवस्था खिलाड़ी को स्वयं करनी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।