Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dumka News: पति के साथ घूमने गई युवती पर हमला, भाग कर बचाई जान

    दुमका के गोपीकांदर में एक विवाहित युवती घायल अवस्था में टेसाफुली गांव पहुंची और मदद मांगी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। युवती के गले और गाल पर चाकू से वार हुआ था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने अपना नाम खुशबू कुमारी और पति का नाम वीरेन महतो बताया है। उसने कहा कि वह पति के साथ जंगल घूमने गई थी।

    By Jagran News Edited By: Nishant Bharti Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:35 AM (IST)
    Hero Image
    पति के साथ घूमने गई युवती पर हमला

    संवाद सूत्र, जागरण, गोपीकांदर (दुमका)। दुमका के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के ओड़मो पंचायत के टेसाफुली गांव में बुधवार की सुबह करीब चार बजे एक शादीशुदा जख्मी युवती बदहवास हालत में पहुंची। उसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है। वह अचानक गांव में आकर मदद की गुहार लगाने लगी जिससे गांव के ग्रामीण उसके पास पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने सुबह छह बजे गोपीकांदर थाना की पुलिस को फोन से इस घटना की सूचना दी। सूचना के बाद एसआई धरमल मांझी दल बल के साथ टेसाफुली गांव पहुंच कर घायल युवती को इलाज के लिए नारगंज के रास्ते सीधे काठीकुंड के कल्याण हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।

    यहां चिकित्सक ने युवती के गले और दाहिने गाल पर चाकू के वार से हुए जख्मों का इलाज कर तीन जगह टांके लगाए और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए फूलो -झानू मेडिकल कॉलेज दुमका रेफर कर दिया । इस दौरान बहुत मुश्किल से घायल पीड़िता ने अपना नाम खुशबू कुमारी और पति का नाम वीरेन महतो बताया है।

    ससुराल गोड्डा थाना का जीतपुर बताया है। साथ ही उसने यह भी बताया है कि वह मंगलवार रात नौ बजे अपने पति के साथ टेसाफुली के जंगलों में घूमने आई थी और रात में उसके साथ मारपीट की घटना हुई है।

    वहीं एसआई धरमल मांझी ने बताया कि पहले पीड़ित युवती का इलाज की व्यवस्था पूर्ण कराई जा रही है।उसके बाद पीड़िता के परिवार वालों को सूचना दी जाएगी और पूरे मामले की छानबीन कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।