स्पर्श करने से नहीं फैलता है कुष्ठ रोग : डॉ. दीनबंधु
बासुकीनाथ कुष्ठ एक बैक्टीरिया जनित बीमारी है। जिसका इलाज संभव है और प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में इसका मुफ्त इलाज किया जाता है। उक्त बातें जरमुंडी ...और पढ़ें

फोटो 05
संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ:
कुष्ठ एक बैक्टीरिया जनित बीमारी है। जिसका इलाज संभव है और प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में इसका मुफ्त इलाज किया जाता है। उक्त बातें जरमुंडी प्रखंड के डॉ. दीनबंधु रक्षित ने बुधवार को जरमुंडी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय सहारा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कुष्ठ व यक्ष्मा को लेकर आयोजित जागरूकता शिविर में कही। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का जड़ से इलाज संभव है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित शिविर में छात्र छात्राओं को कुष्ठ, यक्ष्मा, कालाजार, मलेरिया सहित कई अन्य बीमारियों के लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
डॉ. रक्षित ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी कुष्ठरोगी से भेदभावपूर्ण व्यवहार न बरतें। उनके साथ सम्मानपूर्ण व्यवहार किया जाए ताकि वे आम नागरिकों की तरह अपना जीवन बसर कर सकें। मौके पर उन्होंने यक्ष्मा रोग के निदान के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिए जा रहे दवा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नियमित दवा के सेवन से यक्ष्मा रोग को जड़ से ठीक किया जा सकता है। डॉ. अभिषेक कुमार ने कुष्ठ को लेकर सभी भ्रांतियों को दूर करने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर शिक्षक सुधांशु कुमार राय, डॉ. घनश्याम यादव, एएनएम कंचन कुमारी, नवीन कुमार, विद्यालय के छात्र- छात्राएं व अन्य मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।