Jharkhand News: PG स्टूडेंट्स को लेकर बड़ा अपडेट, एडमिशन की तारीख का एलान; इस दिन से शुरू होगी क्लास
सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज में पीजी नामांकन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम चल रहा है जो कि गुरुवार को समाप्त हो जाएगा। बता दें कि एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट एक दिसंबर को जारी कर दिया गया था। वहीं चार तारीख से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में आठ तारीख से फर्स्ट मेरिट लिस्ट वाले एडमिशन ले सकते हैं।

जागरण संवाददाता, दुमका। सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की ओर से पीजी नामांकन के लिए कॉलेज स्तर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम गुरुवार को खत्म हो जाएगा। बुधवार को भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ी थी।
पीजी नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट एक दिसंबर को जारी कर दिया गया था। चार दिसंबर से संबंधित महाविद्यालयों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू है, जिस छात्रों का नाम फर्स्ट मेरिट लिस्ट में है। वो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आठ से 12 दिसंबर तक फीस जमा करके नामांकन ले सकते हैं।
6500 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया
बता दें कि विश्वविद्यालय स्तर से 11 से 27 नवंबर तक चांसलर पोर्टल खोला गया था। इस बार पीजी नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कॉलेजों में नामांकन के लिए लगभग 6500 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया कॉलेज स्तर पर किया जा रहा है। विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट में नामांकन लेने वाले छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एकेडमिक भवन के पीजी ऑफिस में चल रहा है।
विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू संजय कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में कुल पांच कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई होती है। सभी कॉलेजों द्वारा मेरिट लिस्ट जारी करके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कॉलेज स्तर पर डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अंतिम तिथि सात दिसंबर तक निर्धारित है। 12 दिसंबर को नामांकन खत्म होने के बाद 13 दिसंबर से क्लास प्रारंभ हो जाएगी।
BBA-BCA सेम 4 व 6 का फॉर्म भरने की तिथि जारी
बुधवार को सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा बीबीए एवं बीसीए सेमेस्टर चार और छह के लिए परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन भरने की तिथि घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी सात से 13 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं। परीक्षा प्रपत्र भरने के बाद हार्ड कॉपी महाविद्यालय में 14 से 15 दिसंबर तक जमा करा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।