उपायुक्त से लगाई ऋण माफी की गुहार
ऋण माफ नहीं होने पर उपायुक्त से लगाई

उपायुक्त से लगाई ऋण माफी की गुहार
जागरण संवाददाता, दुमका : दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड के मलूटी पंचायत के मलूटी गांव के ग्रामीणों को केसीसी ऋण माफी का लाभ नहीं मिलने से परेशानी में हैं। लाभुक ग्रामीणों का कहना है कि उन लोगों का केसीसी खाता झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के मलूटी ब्रांच से जुड़ा है बावजूद इसके लिए झारखंड सरकार के स्तर से कृषि ऋण माफी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल सका है। सरकार के स्तर से जारी आदेश के बाद भी कृषि ऋण माफ नहीं किए जाने से लाभुक ठगा व असहाय महसूस कर रहे हैं। लाभुकों ग्रामीणों ने कृषि ऋण माफी के लिए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उपायुक्त से कृषि ऋण माफी की गुहार लगाने वालों में सुमिता राय, शिव श्री राय, नमिता राय, मलयनाथ भट्टाचार्य, विश्वजीत बनर्जी, बृंता राय, सुरजीत चटर्जी, सुभाशीष चटर्जी, सुशांत चटर्जी समेत कई शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।