Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dumka Bank Loot: दुमका स्थित इंडियन में 20 लाख रुपये की लूट, आसानी से फरार हो गए बदमाश; पुलिस खंगाल रही CCTV

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 05:57 PM (IST)

    Dumka Indian Bank Loot झारखंड में दुमका जिले के हंसडीहा में स्थित इंडियन बैंक की शाखा में गुरुवार को पांच अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। पांचों अपराधियों ने बंदूक के दमपर तकरीबन 20 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे जरमुंडी एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    Hero Image
    लूट की वारदात के बाद बैंक शाखा पहुंचे पुलिस अधिकारी। (जागरण फोटो)

    जागरण टीम, दुमका (हंसडीहा)। Dumka Bank Loot झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्थित इंडियन बैंक की शाखा में गुरुवार को पांच अपराधियों ने दोपहर में धावा बोलकर तकरीबन 20 लाख रुपये की राशि लूट कर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अपराधियों ने कितनी राशि की लूट की है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक बैंक प्रबंधन की ओर से नहीं किया जा सका है।

    लूट की राशि का आकलन करने में जुटे बैंककर्मी

    बैंक के अधिकारी राशि लूट के बाद इसके आकलन में जुटे हैं कि अपराधियों ने कितनी राशि की लूट की है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जरमुंडी के एसडीपीओ संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

    सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

    उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के बारे में अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अपराधी पांच की संख्या में बैंक पहुंचे थे। सभी अपराधी हथियार से लैस थे। दो बाइक पर अपराधी बैंक पहुंचे थे, जिसमें तीन नकाबपोश थे।

    देवघर की ओर फरार हुए पांचों चोर

    मिली जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद पांचों देवघर की ओर फरार हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: सारंडा के जंगल में नक्सलियों का तांडव, कर दिया आईईडी ब्लास्ट, कोबरा के SI बुरी तरह घायल

    यूपी का शातिर चोर झारखंड में गिरफ्तार, ट्रेन के एसी कोच में महिला यात्रियों के पर्स-बैग पर रखता था पैनी नजर

    क्लास में अश्लीलता की हदें पार, शॉर्ट पहने युवती की हरकतों का बनाया वीडियो; एक्स पर भड़ास निकाल रहे लोग

    Bangladesh Violence: बांग्लादेश की जेलों से भागे कई खूंखार आतंकी, झारखंड सीमा पर घुसपैठ का खतरा; हाई अलर्ट जारी