Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अबकी बाइक चोरी हुई तो फेर में पड़ जाइएगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Oct 2018 05:25 PM (IST)

    दुमका : सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डॉ. अभय प्रसाद ने उपायुक्त मुकेश कुमार को बताया ि ...और पढ़ें

    Hero Image
    अबकी बाइक चोरी हुई तो फेर में पड़ जाइएगा

    दुमका : सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डॉ. अभय प्रसाद ने उपायुक्त मुकेश कुमार को बताया कि गुरुवार की शाम उनकी बाइक परिसर से चोरी हो गई। एक माह के दौरान अस्पताल के कर्मियों की चार बाइक चोरी हो चुकी है। मरीजों को देखें या फिर गाड़ी पर नजर रखें। उपायुक्त ने चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए नगर थाना प्रभारी को तलब किया। प्रभारी की जगह पर एसआइ राम चरित्र पाल अस्पताल पहुंचे। डीसी ने कहा कि एक माह के अंदर चार बाइक चोरी हो गई और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। थानेदार को बोल दीजिएगा कि अब किसी कर्मी की बाइक चोरी हुई तो फेर में पड़ जाएंगे। अस्पताल की सुरक्षा करनेवाले होमगार्ड के साथ मिलकर चोरों को पकड़कर जेल भेजिए। जब डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं होंगे तो दूसरे लोग क्या करेंगे। अस्पताल की सुरक्षा पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें