पुलिस की वर्दी में आए लुटेरों ने महिला के घर से लूटे 6 लाख, बेहोश कर दिया घटना को अंजाम
दुमका के मसलिया में पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने एक विधवा महिला के घर में घुसकर लूटपाट की। अपराधियों ने महिला के चेहरे पर कुछ छिड़क कर उसे बेहोश कर दिया और चार लाख के जेवरात और दो लाख नकद लूट लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता,दुमका। जिला के मसलिया थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार की देर रात करीब 10 की संख्या में पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने पाटनपुर गांव की विधवा महिला सीमा गोराई के घर में दबिश दी।
अपराधियों ने दरवाजा खटखटाया तो सीमा द्वारा पूछने पर बताया कि दुकान की जांच करनी है। महिला ने दरवाजा खोलने से इनकार किया तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने की धमकी दी।
डर कर महिला ने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही पुलिस की वर्दी में अपराधी अंदर प्रवेश कर गया। महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक अपराधियों ने उसके चेहरे पर कुछ छिड़क दिया, जिससे महिला बेसुध हो गई।
महिला के बेहोश होते ही अपराधी आराम से घर में लूटपाट की। अलमारी तोड़कर उसमें रखे करीब चार लाख के जेवरात सहित दो लाख रुपए नकद लेकर चलता बने।
होश में आने पर महिला ने घटना की सूचना मसलिया थाना को दी। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण मसलिया थाना से पहले पालोजोरी और जामा थाना की पुलिस स्थल पर पहुंची।
सूचना पर मुख्यालय डीएसपी इकूड़ डुंगडुंग भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।