Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुमका में काम में सुस्त 14 पुलिस पदाधिकारी थाना से रहेंगे दूर, लंबित मामलों में लापरवाही दिखाना पड़ा महंगा

    दुमका में लंबित मामलों के निपटारे में सुस्ती बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने कठोर कदम उठाया है। उन्होंने विभिन्न थानों के 4 अवर निरीक्षक और 10 सहायक अवर निरीक्षकों को तत्काल पुलिस लाइन भेज दिया है। इन सभी को अब पुलिस लाइन में रहकर ही लंबित मामलों का निपटारा करना होगा।

    By Rajeev Ranjan Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, दुमका। लंबित मामले और अंतिम प्रतिवेदन के निष्पादन में देरी की वजह से पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थाना में तैनात चार पुलिस अवर निरीक्षक और दस सहायक अवर निरीक्षकों को थाना से पुलिस लाइन भेज दिया है।

    इन सभी को पुलिस लाइन में रहकर लंबित मामलों का निष्पादन करना होगा। जब तक वे अपना काम पूरा नहीं कर लेते हैं तब तक उनसे थाना से संबंधित कोई काम नहीं लिया जाएगा। अगर कोई थानेदार इन पदाधिकारियों से लेता है तो वह भी कार्रवाई के दायरे में आ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 23 अगस्त को पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें अपराध के अलावा लंबित मामलों की समीक्षा की गई थी।

    इस क्रम में पता चला कि कुछ थाने के पुलिस अवर व सहायक निरीक्षक मिले केस के प्रति गंभीर नहीं है। उनके पास अभी तक मामले लंबित हैं और अंतिम प्रतिवेदन जमा करने में देरी की जा रही है।

    एसपी ने ऐसे पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की और कहा कि सभी पदाधिकारी पुलिस केंद्र में याेगदान देंगे। वहीं, पर लंबित मामलों का निष्पादन कर वरीय पदाधिकारी व अदालत में समर्पित करेंगे।

    जब तक कांडों को अद्यतन नहीं करेंगे, तब तक केस के अलावा दूसरा कोई काम नहीं करेंगे। एसपी ने संबंधित थानेदार को निर्देश दिया कि वे इन पदाधिकारियों से किसी तरह का काम नहीं कराएंगे।

    एसपी ने पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर को निर्देश दिया कि अगर इनमें से कोई पदाधिकारी भादो मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त है तो उनकी जगह पर किसी दूसरे को प्रतिनियुक्त किया जाए।

    अनुसंधानकर्ता का नाम थाना
    जिम्मी हांसदा हंसडीहा
    सुभाष एक्का जामा
    अभिषेक कुमार रामगढ़
    बृज कुमार राय रामगढ़
    ओम प्रकाश सिंह तालझारी
    परवेज आलम मुफस्सिल
    अनुरंजन मिंज जामा
    कामता राम नगर
    प्रदीप बाखला सरैयाहाट
    बैजनाथ सिंह हंसडीहा
    योगेंद्र शर्मा अभियोजन कोषांग
    राजू रंजन शर्मा काठीकुंड
    रामजी सोरेन पुलिस केंद्र