Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand : आंधी आने की वजह से मसानजोर डैम में नाव पलटी, पांच लोग लापता Dumka News

    By Sagar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 24 Apr 2020 12:42 AM (IST)

    दुमका जिले के मसलिया प्रखंड के कटहलिया गांव के पास मसानजोर डैम में एक नाव पलट गई। नाव में कुल सवार छह लोग सवार थे जिनमे से पांच व्यक्ति लापता हैं।

    Jharkhand : आंधी आने की वजह से मसानजोर डैम में नाव पलटी, पांच लोग लापता Dumka News

    धनबाद, जेएनएन। दुमका जिले के मसलिया प्रखंड के कटहलिया गांव के पास गुरुवार की देर शाम आंधी आने के कारण मसानजोर डैम में एक नाव पलट गई। नाव में कुल छ: लोग सवार थे, जिसमें से पांच व्यक्ति लापता हैं। नाव में सवार एक व्यक्ति चापुड़िया गांव का ग्राम प्रधान शिवलाल टुडू तैर कर बच निकला। ग्राम प्रधान ने ही ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। माना जा रहा है कि नाव पर सवार महिला और बच्चा समेत पांच लोगों की डूबकर मौत हो गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, जीतपुर मौज के पास शाम करीब साढ़े छ: बजे अंधी आने के कारण मयूराक्षी नदी में एक नाव नदी में पलट गयी। बताया जा रहा है कि नाव में सवार बांसजोरा गांव के छोटो किस्कु एवं उसकी पत्नी। पचापानी गांव के मुख्तार टुडू, उनकी साली और उसका का एक बच्चा नदी में गिर जाने से अब तक लापता हैं। चपूड़िया गांव के शिवलाल किस्कु भी नाव में सवार थे, जो किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।

    शिवलाल ने बताया कि वे चपूड़िया गांव से नाव में सवार होकर जीतपुर गए थे। लौटने के क्रम में यह घटना घटी है। वहीं मसलिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मसलिया थाना क्षेत्र के कठलिया में नदी में चार से पांच लोगों के डूबने की सूचना मिली है। यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। पुलिस शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पर जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner