एसटी गर्ल्स हॉस्टल में जल्द होगा नामांकन शुरू
फोटो 019 जासं, दुमका: संताल परगना कॉलेज दुमका में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा की अध
फोटो 019
जासं, दुमका: संताल परगना कॉलेज दुमका में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में कॉलेज के शैक्षणिक गुणात्मक व आधारभूत विकास के लिए कई मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से विश्व विद्यालय द्वारा अधियाचित स्नातक स्तर की शुल्क संरचना को अनुमोदित को किया गया। साथ ही रात्रि प्रहरी के लिए आवश्यक सामाग्रियों को उपलब्ध कराने, कचड़ा प्रबंधन हेतु पांच डस्टबिन खरीदने, 35 केवी का जेनरेटर आंतरिक स्त्रोत से खरीदने ,बिजली रिपेयरिग सहित कॉलेज का रंग रोगन कराने व एसपी लॉ कॉलेज के प्रवेश हेतू आवश्यक शर्तो को पूरा करने, कॉलेज में तीन क्लास रूम को स्मार्ट रूम बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही स्नातक स्तरीय इंटरनल परीक्षा को निर्धारित समय सारणी के तहत सभी विभागों को लेने को कहा गया। कॉलेज मीडिया सेल प्रभारी डॉ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेज के लीची बगान में तैयार एसटी गर्ल्स हॉस्टल में नामांकन लेने का निर्णय लिया गया है। साथ ही अब से इंटरमीडिएट प्रभारी डॉ शम्भू कुमार सिंह को इंटरमीडिएट से जुड़े सभी कार्य की जिम्मेवारी संभालेंगे। इस बैठक में प्रो प्रशांत, डॉ शम्भू सिंह, डॉ धनंजय मिश्रा, प्रो इंद्रनील मंडल, डॉ चंदन कुमार, प्रो सुमित्रा हेम्ब्रम, डॉ पूनम हेम्ब्रम, मरियम व संगीता गांगुली विशेष रूप से उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।